*2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने किया साऊथ गोवा के प्रत्याशी का ऐलान*
*एल्विस गोम्स होंगे साउथ गोवा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार*
आम आदमी पार्टी के गोवा प्रभारी दुर्गेश पाठक ने एक बयान जारी करते हुए बताया जैसा कि लगभग दो महीने बाद देश में लोकसभा चुनाव होने जा रहे है। इसी के मध्येनजर आम आदमी पार्टी ने चुनाव की तैयारी तेज़ कर दी है। आम आदमी उसी कड़ी में आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति ( PAC ) ने साऊथ गोवा से अपने प्रत्याशी के रूप में एल्विस गोम्स को चुना है।
एल्विस गोम्स गोवा सरकार में एक लम्बे समय तक ऑफिसर के रूप में काम कर चुके हैं। समस्याओं को सुलझाने में उनका सक्रीय दृष्टीकोण हमेशा से ही लोगो को प्रभावित करता रहा है। वह सरकार के विभिन्न विभागो में जैसे शहरी विकास विभाग, पर्यटन विभाग एवं बंदरगाह आदि में कार्यरत रह चुके हैं। एल्विस गोम्स आईजी के तौर पर जेलों में दूरगामी सुधारों के लिए भी जाने जाते हैं।
एल्विस गोम्स का मानना है कि हमारे देश की राजनितिक व्यवस्था में जवाबदेही की कमी के कारण आम आदमी की स्थिति बड़ी ही दयनीय हो गई है। आम आदमी की जरूरतों पर निर्णय लेने की प्रक्रिया में आम आदमी को नज़रंदाज़ किया जाता है। इसी कारण से आम आदमी को राजनीति में उतरना पड़ता है, और यही वो कारण है जिसने मुझे राजनीति में आने के लिए प्रेरित किया ।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में शामिल होने के पीछे ये सबसे बड़ी वजह रही है। केवल आम आदमी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो आम आदमी के बारे में सोचती है। आम आदमी से जुड़े मुद्दों पर निर्णय लेते समय आम आदमी की भागीदारी को भी सुनिश्चित करती है।
2 Comments