Scrollup

 

 

शनिवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्य प्रवक्ता सौरभ भरद्वाज ने बताया कि सोमवार से विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है। इस बार सत्र में सबसे पहला चरण प्रश्नकाल का होगा। इसमें सभी विधायकों द्वारा दिल्ली और अपनी अपनी विधानसभा के सम्बन्ध में उठाए गए सवाल रखे जाएंगे।

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा अधिकारों को लेकर दिल्ली सरकार के हक में दिए गए फैसले का हवाला देते हुए सौरभ भरद्वाज ने कहा कि हम आशा करते हैं की इस बार विधान सभा में सभी अधिकारी विधायकों द्वारा पूछे गए सवालों का सही सही और प्रयाप्त उत्तर देंगे, और पिछली दो बार की तरह अध्यक्ष साहब को ये नहीं कहना पड़ेगा की अधिकारीयों ने जानबूझकर सवालों के जवाब नहीं दिए हैं।

सौरभ भरद्वाज ने बताया कि आने वाले सत्र में सरकार की तरफ से जो अहम मुद्दे रखे जाने हैं वो इस प्रकार हैं……

-जल्द से जल्द दिल्ली के कोने कोने में CCTV कैमरे लग जाना।

-IIT दिल्ली की रिपोर्ट को जल्द से जल्द लागू करना ताकि दिल्ली में जल भराव की समस्या का निदान किया जा सके।

-जल्द से जल्द डोर-स्टेप-डिलिवरी स्कीम शुरू की जाए।

-शुक्रवार को प्राइवेट मेंबर रेज्यूलेशन बिल पर चर्चा की जाएगी।

-IAS अधिकारीयों द्वारा जानबूझकर मीडिया और कोर्ट में गलत जानकारी देकर सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जाती है, इसके सम्बन्ध में एक प्रस्ताव पर चर्चा होगी।

-दिल्ली में आवारा कुत्तो और बंदरो के सम्बन्ध में भी एक प्रस्ताव रखा जाएगा, जिसमे तय किया जाएगा की दिल्ली सरकार MCD के साथ मिलकर इसके समाधान के लिए कुछ रणनीतियां बनाए।

 

प्रेस वार्ता में मौजूद दिल्ली तीर्थ यात्री सेवा समिति के चेयरमेन कमल बंसल जी ने बताया कि इस बार दिल्ली सरकार की तरफ से दिल्ली में कावंड यात्रियों की सुविधाओ को देखते हुए दिल्ली सरकार पहले से भी बेहतर इंतजाम कर रही है।

दिल्ली सरकार ने इस बार 152 केम्प लगाए हैं। हर बार ये केम्प बांस बल्लियों और टेंट से बनाया जाता था। लेकिन इस बार दिल्ली सरकार कावंड यात्रियों के लिए जर्मन टेक्नोलॉजी वाले हेंगिंग पोर्ट केबिन लगवा रही है। ये पोर्टा केबिन केवल चार पिलर पर बन जाता है जिससे की पहले जितनी जगह में ही अधिक लोगो के रुकने का इंतजाम किया जा सकेगा। गर्मी की स्तिथि को देखते हुए हर केम्प से साथ एक अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है जो की वहां पानी की व्यस्था को सुनिश्चित करगा।

केम्प में अक्सर सौचालय की समस्या रहती थी, इस बार एक प्राइवेट कम्पनी को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। प्राइवेट कम्पनी द्वारा सभी केम्पो के बाहर बढ़िया कंडीशन के और साफ़ सुथरे सौचालय उपलब्ध करवाए जाएंगे, ताकि किसी भी शिव भक्त कावंडीये को किसी भी प्रकार की सामस्या न हो।

देश भर से लोग कावंड लेने दिल्ली से होकर गुज़रते हैं। हम पूरी कोशिश करेंगे की किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना न करना पड़े! सभी की यात्रा मंगलमय हो।

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir

4 Comments

Leave a Comment