बिजवासन ग्राम पंचायत ने दिया आम आदमी पार्टी उम्मीदवार राघव चड्ढा को आशीर्वाद; गाँव वाले बोले सांसद कर रहे सौतेला व्यवहार*
दक्षिणी दिल्ली लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में आने वाले बिजवासन गाँव के पुराने चौपाल में आयोजित ग्राम पंचायत में विचार-विमर्श और संवाद के बाद, सामूहिक रूप से AAP के दक्षिण दिल्ली लोकसभा के उम्मीदवार राघव चड्ढा का समर्थन किया और उनके चुनाव अभियान के प्रति धन भी इकट्ठा करके दान किया।
पंचायत में गाँव के सभी सम्मानित बुजुर्ग व मैजिज आदमी उपस्थित थे। प्रदेश पंचायत अध्यक्ष माननीय प्रमोद राजाजी की अध्यक्षता में निगम पार्षद नरेंद्र जट राणा की उपस्थिति में पंचायत का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ।
राघव चड्ढा के आग्रह पर राज्यसभा सांसद एन डी गुप्ता ने अपने एमपीलैड फंड से 3 करोड़ से ज़्यादा राशि बिजवासन के विकास के लिए आवंटित की।
सभा को सम्बोधित करते हुए राघव चड्ढा ने कहा; “हालाँकि मैं अापका चुना हुआ प्रतिनिधि तो नहीं था लेकिन अपनी ज़िम्मेदारी समझकर मैंने व्यक्तिगत रूप से बैठकों में भाग लिया और अधिकारियों और मंत्रियों से आग्रह किया ताकि ये सुनिश्चित कर सकूँ कि बिजवासन के विकास कार्यों से संबंधित फाइलें, जो किसी भी कारण से अटकी हुई थी, वे पास हो जाए।आशा है कि आप मेरे काम से प्रभावित होकर मुझे वोट देंगे।”
“आपने चार साल पहले अरविन्द केजरीवाल को प्यार दिया और सारे विधायक आम आदमी पार्टी के चुने लेकिन भाजपा के सातों सांसदों ने दिल्ली में पिछले 5 साल में कोई काम नहीं किया, बल्कि अरविन्द केरजीवाल जी के हर काम में परेशानी उत्पन की और चिट्ठियां लिख लिख कर उनके कामो को रोकने का काम किया| यदि आप अरविन्द केजरीवाल जी को इन सातों सांसदों से निजाद दिलाना चाहते है और चाहते है की दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल का विकास का घोड़ा चार गुना स्पीड पे दौड़े, तो आज से दो महीने बाद जो चुनाव है उसमे झाड़ू का बटन दबाएं और दिल्ली की सातों सीटों पर अरविन्द केजरीवाल के सिपाहीयो को जिताएं”
“लगातार सरकारों ने पानी के मुद्दे को हल करने से इंकार कर दिया ताकि वे नागरिकों को मूर्ख बना सकें और इसे चुनाव के मुद्दे के रूप में फिर इस्तेमाल कर सकें। दूसरी तरफ आप सरकार सभी पानी की समस्याओं को हल करने और लोगों की सेवा में अथक कार्य कर रही है। ”
उन्होंने दिल्ली सरकार द्वारा बिजवासन विधानसभा और ख़ासकर बिजवासन गाँव में विकास कार्यों की चर्चा की जिसके तहत सबने स्वीकारा कि क्षेत्र में पानी की समस्या काफ़ी हद तक हल हो गई है।
दिसंबर के महीने में बिजवासन में 100 करोड़ की लागत के UGR बूस्टर का भी उद्घाटन हुआ था जिसके चलते बीजवासन, कापसहेड़ा, समालखा, सालापुर और अम्बेडकर कॉलोनी में पानी की व्यवस्था में बहुत सुधार आया है।
बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते हुए उन्होंने कहा, “मैं बिजवासन का बेटा हूँ और मुझे अपना बेटा समझकर प्यार और आशीर्वाद दें।”
सर्व सहमती से मौजूद सभी बुज़ुर्गों ने भी राघव चड्ढा को अपना समर्थन और अशीर्वाद दिया। गाँव वालों ने कहा कि वे अपने मौजूदा सांसद से नाराज़ हैं और उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।
When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.
Leave a Comment