स्वामीनाथन रिपोर्ट को लेकर हरियाणा प्रभारी गोपाल राय की हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी UP के किसान संगठनों के साथ चर्चा : AAP
किसानों की फसलों का सही दाम देने की केंद्र सरकार से करेंगे मांग : गोपाल राय
नई दिल्ली, 30 जनवरी। बुधवार, मीडिया के माध्यम से एक बयान जारी करते हुए दिल्ली प्रदेश संयोजक और दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय ने कहा कि कल हमने देश के बड़े बड़े वैज्ञानिको के साथ, केंद्र सरकार के अधिकारीयों एवं दिल्ली सरकार के अधिकारीयों के साथ बैठक की। बैठक में चर्चा हुई की किस तरह से स्वामीनाथन रिपोर्ट के आधार पर दिल्ली में किसानों की फसलों का न्यूनतम मूल्य निर्धारित किया जाए। आज देश में पहली बार स्वामीनाथन रिपोर्ट दिल्ली में लागू होने जा रही है।
यह खबर सुनने के बाद हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी UP के किसान संगठनों के कई बड़े नेता आज हमारे पास आए, उनके साथ वहां के किसानों समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई, और किस तरह से इन समस्याओं का समाधान किया जाए, इस पर भी चर्चा हुई।
हमारी सरकार ने तय किया है कि इस सप्ताह में हम केन्द्रीय कृषि मंत्री से मुलाकात करेंगे, ताकि स्वामीनाथन की रिपोर्ट को दिल्ली में लागू करने का अभियान जो हमारी सरकार चला रही है, उसमे केंद्र सरकार का सहयोग भी हमें मिल सके, और दिल्ली को एक रोल मॉडल बनाया जा सके।
आज देश में किसान है जो सबसे ज्यादा मेहनत करता है, परन्तु सबसे ज्यादा अपमानित भी किसान हो रहा है। आज किसान कि ये स्थिति है, कि लगातार देश के कोने कोने से किसानो की आत्महत्या की ख़बरें आती रहती हैं।
आम आदमी पार्टी का मानना है कि स्वामीनाथन रिपोर्ट के अनुसार, फसल उगाने में किसान का जो खर्च आता है, उसमे उसकी मेहनत को जोड़कर, उसका 50% मुनाफा और उसमे जोड़कर किसान को दिया जाना चाहिये।
उन्होंने कहा कि हम केन्द्रीय मंत्री से मिलकर इस संवेदनशील मुद्दे पर बात करेंगे, और दिल्ली की ही तर्ज़ पर पुरे देश में किसानों की फसल का न्यूनतम मूल्य तय करने की मांग करेंगे। हमें पूरी उम्मीद है कि केंद्र सरकार से हमें इस पर पूरा समर्थन मिलेगा।
1 Comment