आप छात्र विंग CYSS ने, “देश की बात” नामक प्रोग्राम के मंच से किया दिल्ली विश्वविद्यालय में एक सकारात्मक राजनीति का आह्वान
आज आम आदमी पार्टी की छात्र विंग CYSS ने दिल्ली के साउथ कैम्पस के पास तमिल संगम ऑडिटोरियम में “देश की बात” नामक प्रोग्राम का आयोजन किया। प्रोग्राम में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री गोपाल राय को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया।
प्रोग्राम में छात्रों को संबोधित करते हुए गोपाल राय ने कहा कि आज देश में राष्ट्रवाद के नाम पर जनता को गुमराह किया जा रहा है और अब छात्रो के साथ भी वही खेल खेला जा रहा है। सभी जानते हैं की देश का हर युवा अपने देश के लिए दिल में एक जज्बा रखता है! आज युवाओं को राष्ट्रवाद के नाम पर बहका कर उनके जज्बातों को वोट के रूप के भुनाने का काम किया जा रहा है। लेकिन युवाओं को इसे समझने की ज़रूरत है। अगर अभी इस नकारात्मक राष्ट्रवाद के खेल को नहीं समझे तो बाद में पछताने पड़ेगा।
आज देश में एक धर्म के नाम पर राष्ट्रवाद स्थापित करने की बात कही जा रही है। लेकिन इतिहास गवाह है की इसके परिणाम हमेशा ही भयावह रहे है। हिटलर का उदहारण देते हुए उन्होंने कहा कि हिटलर ने भी जर्मनी में ऐसा ही प्रयोग करने की कोशिश की थी, लेकिन अंत में परिणाम ये हुआ कि हिटलर को खुद को ही गोली मार कर आत्महत्या करनी पड़ी और जर्मनी के दो टुकड़े हो गए। उन्होंने कहा की अगर एक धर्म के आधार पर राष्ट्रवाद स्थापित होने से देश का विकास होता है तो आज पाकिस्तान दुनिया के टॉप 10 देशो में गिना जाता।
ये बड़ा ही दुखद है कि राजनितिक फायदे के लिए कुछ लोग आज नकारात्मक राष्ट्रवाद का ये ज़हर देश के युवाओं और छात्रों के दिमाग में भी भरने लगे हैं। युवा देश के आने वाले कल की नीव है।
आज विश्वविध्यालय में होने वाले छात्रों के चुनाव में, गुंडागर्दी और पैसो के बल पर चुनाव लड़े जाते हैं! ये देश के लिए बहुत ही गंभीरता का विषय है।
गोपाल राय ने मंच के माध्यम से सभी छात्रों से अनुरोध किया कि इस बार CYSS और AISA दोनों को मिलकर एक नए और सकारात्मक राष्ट्रवाद की स्थापना की शुरुआत करनी पड़ेगी। विश्वविद्यालय के छात्रों और युवाओं के बीच जाकर उन्हें जागरूक करना पड़ेगा और जिस तरह से दिल्ली की जनता ने इस बार गुंडागर्दी और पैसों की राजनीति से ऊपर उठकर विकास और सकारात्मकता की राजनीति को चुनते हुए, आम आदमी पार्टी को प्रचण्ड बहुमत से जिताया था। उसी प्रकार से छात्रों को भी इस बार गुंडागर्दी और पैसों की राजनीति से ऊपर उठकर बेहतर शिक्षा, अनुशासन, समाधान और सकारात्मक राष्ट्रवाद विश्वविद्यालय के परिसर में स्थापित करने के लिए, CYSS और AISA के इस सांझे गठबंधन को जिताना पड़ेगा।
प्रोग्राम में, आर के पुरम से आप विधायक प्रमिला टोकस, और चांदनी चौक से आप विधायक अलका लाम्बा भी शामिल हुईं।
1 Comment