*भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन की देश वापसी पर आम आदमी पार्टी ने किया अभिनंदन रैली का आयोजन।*
नई दिल्ली 3 मार्च 2019, रविवार को दोपहर 3:00 बजे दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय तथा चांदनी चौक लोकसभा प्रत्याशी पंकज गुप्ता ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विंग कमांडर अभिनंदन के भारत वापसी के उपलक्ष में कार -बाइक रैली के द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया।
रैली की शुरुआत में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पंकज गुप्ता ने सर्वप्रथम विंग कमांडर अभिनंदन को सेल्यूट किया और भारत के इस वीर जवान पर पूरे देश को गर्व होने की बात कही।
गोपाल राय ने रैली में आए सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से हमारे सैनिक आतंकवादियों से हमारे देश की सुरक्षा करते हैं, सरहदों पर दिन रात खड़े होकर अपनी जान की बाजी लगाकर देश की हिफाजत करते हैं, उसी प्रकार देश में लोकतंत्र की रक्षा करने की जिम्मेदारी हमारी है।
देश में एक सकारात्मक एवं विकास की राजनीति के लिए बेहद जरूरी है कि पंकज गुप्ता जैसे ईमानदार लोगों को संसद में भेजा जाए। आम आदमी पार्टी ने सदैव विकास की राजनीति की है। कांग्रेस और भाजपा 70 सालों में मिलकर जो काम नहीं कर पाए, आम आदमी पार्टी ने 4 साल के अंदर दिल्ली में ऐसे विकास कार्य करके दिखाएं हैं।
रैली के माध्यम से गोपाल राय ने जनता से अपील की इस बार दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर ईमानदार व्यक्ति को चुनकर भेजे, जो आम आदमी की आवाज को संसद में पुरजोर तरीके से उठा सके। गोपाल राय ने रैली के माध्यम से पंकज गुप्ता को वोट देकर और चांदनी चौक लोकसभा सीट से जीता कर संसद में भेजने की अपील की।
पंकज गुप्ता ने रैली में आए सभी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त किया। रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके जो इतनी बड़ी जिम्मेदारी मुझे सौंपी है, मैं पूरी ईमानदारी के साथ इस जिम्मेदारी को निभाउंगा। जो ईमानदार राजनीति की एक मिसाल आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की विधानसभा में कायम की है, मैं उसे देश की संसद तक लेकर जाऊंगा।
पंकज गुप्ता ने कहां की दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। क्योंकि दिल्ली सरकार के बहुत सारे ऐसे विकास कार्य हैं, जो की पूर्ण राज्य का दर्जा ना होने की वजह से रुके हुए हैं। दिल्ली का पूर्ण विकास केवल पूर्ण राज्य से ही संभव है।
अभिनंदन रैली में लगभग 3 से 4000 कार और बाइक एकत्रित हुई। रैली, प्रेम बाड़ी पुल पीतमपुरा से शुरू होकर शालीमार बाग मेट्रो स्टेशन, आजादपुर लाल बत्ती, मॉडल टाउन मेट्रो स्टेशन, विश्वविद्यालय- सिविल लाइन मेट्रो स्टेशन, आईएसबीटी से होते हुए दरिया गंज पुलिस स्टेशन के नजदीक से निकलकर पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय आईटीओ पर जाकर समाप्त हुई।
कार्यक्रम में गोपाल राय एवं पंकज गुप्ता के साथ लोकसभा के सभी विधायक एव पार्टी के पार्षद और पार्टी के हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए।
Leave a Comment