
*तृतीय चरण के कैंपेन के तहत आम आदमी पार्टी कि छात्र विंग CYSS ने प्रचार अभियान की शुरुआत की*
*नई दिल्ली 29 अप्रैल 2019*
आम आदमी पार्टी की छात्र विंग CYSS ने दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय जी के नेतृत्व में दिल्ली विश्वविद्यालय के पास मेट्रो स्टेशन गेट नम्बर 4 के सामने, तृतीय चरण के कैंपेन की शुरुआत की। कैंपेन के तहत छात्र विंग के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मेट्रो स्टेशन गेट नम्बर 4 के बाहर खड़े होकर जनता को पर्चे बांटकर पूर्ण राज्य से होने वाले लाभ के बारे में बताया। आगामी लोकसभा चुनाव में दिल्ली को पूर्णराज्य बनाने के लिए जनता से आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील करी।
गोपाल राय ने कहा कि पिछले 4 साल में आम आदमी पार्टी ने प्राथमिक शिक्षा में अद्भुत सुधार किए हैं। दिल्ली में देश के कोने-कोने से आकर लोग रहते हैं, और दिल्ली के कॉलेजों में अपनी उच्च शिक्षा की पढ़ाई करते हैं। छात्रों के मुकाबले दिल्ली में कॉलेजों की, विश्वविद्यालयों की बहुत कमी है। पूर्ण राज्य ना होने के कारण आम आदमी पार्टी एक भी नया कॉलेज और विश्वविद्यालय नहीं बना पा रही है।
कॉलेजों की कमी के कारण दिल्ली के ही छात्रों को दिल्ली के कॉलेजों में दाखिला नहीं मिल पाता। आम आदमी पार्टी के सातों प्रत्याशी जीतेंगे तो संसद में दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य की मांग को उठाएंगे। दिल्ली पूर्ण राज्य बनेगा तो दिल्ली सरकार को और अधिक अधिकार प्राप्त होंगे, और दिल्ली में नए कॉलेजों का, विश्वविद्यालयों का निर्माण हो सकेगा। जिससे दिल्ली के सभी छात्रों को अच्छे से अच्छे कॉलेजों में दाखिला मिल पाएगा।
गोपाल राय ने कहा कि इससे पहले दिल्ली की जनता ने दो बार कांग्रेस को सातों लोकसभा सीट जिता कर दी, और 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को सातों लोकसभा सीटें जिता कर दी। परंतु दोनों ही पार्टियों ने दिल्ली की जनता के साथ विश्वासघात किया । हमारा यह छात्र संगठन दिल्ली के छात्रों और युवाओं के बीच जाकर भाजपा और कांग्रेस द्वारा किए गए धोखे को बेनकाब करने का काम करेगी।
साथ ही साथ गोपाल राय ने कहा कि अगर दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर आम आदमी प्रत्याशी जीतते हैं, तो हम संसद में दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य की मांग उठाएंगे, और केंद्र में उसी सरकार को समर्थन देंगे जो दिल्ली को पूर्ण राज्य देगी।
Leave a Comment