
*दक्षिणी दिल्ली के विधायकों के साथ राघव चड्ढा की बैठक; चुनावी रणनीति पर हुआ मंथन*
दक्षिणी दिल्ली के आम आदमी पार्टी से लोकसभा उम्मीदवार राघव चड्ढा ने अपने लोकसभा क्षेत्र के सभी 10 विधायकों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर मंथन किया। बैठक में अंबेडकर नगर विधायक अजय दत्त, छतरपुर विधायक करतार सिंह तंवर, पालम विधायिका भावना गौड़, बिजवासन विधायक कर्नल सेहरावत, संगम विहार विधायक दिनेश मोहनिया, देवली विधायक प्रकाश जारवाल, कालकाजी विधायक अवतार सिंह कालका, बदरपुर विधायक ND शर्मा, मेहरौली विधायक नरेश यादव और तुग़लक़ाबाद विधायक सहीराम पहलवान उपस्थित रहे। साथ में राघव चड्ढा के कैंपेन से जुड़े आम आदमी पार्टी के राजस्थान प्रभारी दीपक बाजपई, मध्य प्रदेश प्रभारी अलोक अग्रवाल और उड़ीसा प्रभारी खेमचंद जागीरदार भी शामिल थे| बैठक सैनिक फ़ार्म स्थित कंट्री क्लब में हुई और दो घंटे से ज़्यादा लंबी चली।
दिल्ली में चुनाव महज़ दो हफ़्ते दूर है और चुनाव के अंतिम कुछ पड़ावों में रणनीति को लेकर सभी नेता बहुत गंभीर है| पालम से लेकर बदरपुर तक बेहद सफल नामांकन रैली के बाद राघव और सभी विधायक और कार्यकर्ता जनसम्पर्क में जोरो शोरो से जुटे हुए है| आज बैठक में सभी ने संबंधित विधान सभाओं में स्थिति का विश्लेषण किया और अपना समर्थन प्रदान किया| सभी विधायकों ने अपनी-अपनी विधान सभाओं में जीत का विश्वास जताया और लोक सभा सीट की जीत का आश्वासन दिया| विचार-विमर्श और चर्चा के बाद, अंतिम हमले की रणनीति तैयार की गई और कार्यान्वयन के लिए प्रक्रिया जारी की गयी|हर बूथ पर आक्रामक प्रचार की सटीक योजना पर भी चर्चा की गई।
मौके पर राघव चड्ढा ने कहा,”दक्षिणी दिल्ली की जनता ने सभी 10 विधान सभाओं में आम आदमी पार्टी को भारी मतों से जिताया था और मुझे पूरा यकीन है की इस बार भी यहाँ की जनता झाड़ू पर ही मुहर लगाएगी और भारी मतों से आम आदमी पार्टी को विजयी बनाएगी|
उन्होंने कहा, “विधायकों के समर्थन और परिश्रम से आम आदमी पार्टी का दक्षिणी दिल्ली कैंपेन इतना मज़बूत है और आने वाले समय में पूरी इकाई और भी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में लगने वाले है| हमारे विधायकों के अनुभव और पार्टी नेतृत्व की दृष्टि से हमने आने वाले महत्त्वपूर्ण दिनों के लिए चुनावी रणनीति बना ली है जो अवश्य सकारात्मक परिणाम देगी|”
Leave a Comment