
*त्रीनगर में आम आदमी पार्टी की पदयात्रा*
*विधायक समेत कई कार्यकर्ता हुए पदयात्रा में शामिल*
*लक्ष्य प्राप्ति तक जारी रहेगा हमारा संघर्ष -पंकज गुप्ता*
नई दिल्ली, सोमवार 29 अप्रैल 2019
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं चांदनी चौक लोकसभा से प्रत्याशी पंकज गुप्ता ने त्रिनगर विधानसभा से विधायक जितेंद्र तोमर के साथ त्रिनगर स्तिथ रामपुरा एल आई जी फ्लेटो में पदयात्रा की और जनता से आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट डालने की अपील की। त्रिनगर विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने भी पदयात्रा में भाग लिया।
जनता से मुलाकात के दौरान पंकज गुप्ता ने आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार द्वारा किए गए कामो जैसे बिजली , पानी, शिक्षा , स्वास्थ के बारे में लोगो को बताया और कहा के इस बार आम आदमी पार्टी के सांसदों को वोट देकर अरविंद केजरीवाल जी के हाथ मजबूत करने का वक्त है ताकि वो इस विकास अभियान को और तेज़ी से आगे बड़ा सके।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए पंकज गुप्ता ने लोगो को पूर्ण राज्य के महत्त्व के बारे में बताया के अगर दिल्ली को पूर्ण राज्य मिल जाए तो 60% वाले बच्चो को दिल्ली के कॉलेज में दाखिला मिल पाएगा, नौकरियों में भी दिल्ली के लोगो को आरक्षण मिलना संभव हो पाएगा, ज़ुग्गी में रहने वाले परिवारों को अपना खुद का पक्का मकान मिलेगा। पंकज गुप्ता ने जनता को कहा के दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलना दिल्ली वालो का हक है और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं के हम जब तक दिल्ली की जनता को उसका हक ना दिलवा दे तब तक चैन से नहीं बैठेंगे। हमारा संघर्ष लक्ष प्राप्ति तक जारी रहेगा।
दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाना हमारे लिए कोई चुनावी जुमला नहीं है बल्कि हमारी प्रतिज्ञा है ।
Leave a Comment