*दक्षिणी दिल्ली की गलियों कूचों में राघव चड्ढा की चर्चा, दैनिक पदयात्रा से बढ़ रही AAP प्रत्याशी की लोकप्रियता*
दक्षिणी दिल्ली के लोकसभा उम्मीदवार राघव चड्ढा दैनिक पदयात्राओं के माध्यम से जन संपर्क अभियान में जोरो शोरो से लगे हुए हैं। प्रतिदिन सुबह और शाम को दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न विधानसभाओं में स्थानीय विधायकों के साथ चुनाव प्रचार में विशाल पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है।नामांकन के बाद उन्होंने तुग़लक़ाबाद, छतरपुर, देवली में पदयात्राएं निकली| आज रविवार के दिन सुबह साकेत में मेहरौली विधायक नरेश यादव, लाडो सराई वार्ड निगम पार्षद किशनवती के साथ और शाम को अम्बेडकर नगर में विधायक अजय दत्त के साथ विशाल पदयात्रा निकाली|
पदयात्रा के माध्यम से क्षेत्र की हर गली कूचे से गुज़रते हुए पार्टी का प्रचार किया जा रहा है| प्रचार सामग्री में पार्टी के झंडे, कट आउट, मफलर इस्तेमाल हो रहे है| पूर्ण राज्य और देश भक्ति के गीत के साथ राघव चड्ढा और उनके साथ जुड़ा हुआ जनसैलाब लोगों से आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील कर रहे है|
जब एक बुज़ुर्ग महिला ने राघव चड्ढा से वर्तमान सांसद की शिकायत की तो राघव ने उन्हें आश्वासन दिलाया की वे राजनीती में ज़्यादा अनुभवी नहीं है और नेता जैसे नहीं बल्कि उनके बेटे बन के काम करेंगे| इस पर उन्होंने टिप्पणी दी और कहा, “दक्षिणी दिल्ली में भाजपा नेताओं की गुंडागर्दी और बाहुबल और भय की राजनीति का दबदबा था। दक्षिणी दिल्ली की जनता अपने सांसद के पास अपनी परेशानियाँ ले जाने में भी डरती थी। बदतमीज़ी और अभद्र स्वभाव के चलते लोग भाजपा के नेताओं से बहुत निराश है।”
उन्होंने कहा, “दक्षिणी दिल्ली की जनता बदलाव चाहती है और चाहती है कि एक ऐसा व्यक्ति संसद में उनकी आवाज़ बनकर जाए जो उनके प्रति जवाबदेह हो, जो उनकी ज़रूरतों को समझें।इस बार प्रत्याशी का स्वभाव और उनका उनकी छवि चुनाव में अहम भूमिका निभाएगी।हमारा दक्षिणी दिल्ली में साफ़ और ईमानदार राजनीति स्थापित करने का उद्देश्य है।”
जनसंपर्क के दौरान राघव चड्ढा ने कहा,”मई में गर्मी भी बढ़ जाती है और साथ ही साथ छुट्टियां होने के कारण कई लोग छुट्टियां मनाने शहर के बाहर या अपने गाँव चले जाते हैं लेकिन 12 मई को दिल्ली में चुनाव होगा और आपसे आग्रह है कि अपना मतदान का संवैधानिक अधिकार और दायित्व निभाते हुए ज़रूर अपना वोट डाले और झाड़ू पर मुहर लगाएँ । मतदान देते ही भले शाम को शहर के बाहर या गाँव घूमने चले जाए।”
पिछले दिनों में पदयात्राओं के माध्यम से राघव चड्ढा कई हज़ारों मतदाताओं से जुड़े है और उन्हें बेहद प्यार और आशीर्वाद मिला| सभी पदयात्राओं में कार्यकर्ताओं के साथ समर्थक भी बड़े उत्साह के साथ जुड़ रहे है| पदयात्रा के दौरान राघव चड्ढा प्रेस से भी खुलकर बात कर रहे है| वे कल सुबह बदरपुर विधान सभा क़ि खड्डा कॉलोनी में और शाम में संगम विहार के रतिया मार्ग में पदयात्रा निकालेंगे|
मीडिया टीम
आम आदमी पार्टी
When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.
Leave a Comment