
*ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे*
*पंकज गुप्ता के चुनाव प्रचार में साथ देने आए कॉलेज के दोस्त*
*इस बार चुनाव बड़े नाम और बड़े काम वालो के बीच है, दिल्ली की जनता बड़े काम वालो को चुनेगी*
– *पंकज गुप्ता*
नई दिल्ली, रविवार 28 अप्रैल 2019
दिल्ली में चुनाव प्रचार अपने चरम पर है और सभी पार्टियां जोर शोर से चुनावी मैदान में उतर चुकी है। इन सब के बीच दिल को चू लेने वाला बड़ा ही खास नजारा देखने को मिला जब चांदनी चौक लोकसभा से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी पंकज गुप्ता अपने तीस साल पुराने कॉलेज के दोस्तो के साथ पदयात्रा करते हुए नजर आए। पंकज गुप्ता के दोस्त दुनिया के अलग अलग देशों में नोकरी करते है और खास छुट्टी लेकर चुनाव प्रचार में उनका साथ देने हिंदुस्तान आए है।
पद यात्रा का आयोजन चांदनी चौक विधानसभा के मजनू का टीला चंद्रावल इलाके में किया गया था जिस में लगभग 200 कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।
प्रचार अभियान में मौजूद पंकज गुप्ता के दोस्तो (साकेत मानसिंह, संजय बत्रा, ए श्रीवास्तव, सी पी श्रीवास्तव, सी बालाजी, राजेश तलवार, रामा, आर एस बिस्त, गिरीश सिदाना, राजीव धवन और मनीष गुप्ता) ने लोगो से अपील की के इस बार एक ईमानदार प्रत्याशी को वोट करे और बताया के किस तरह पंकज गुप्ता अपने कॉलेज के दिनों में भी अपनी ईमानदारी, निष्ठा और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे, आदर्शवादी स्वभाव होने के कारण दोस्त प्यार से उनको गांधी कह कर बुलाया करते थे।
चांदनी चौक स्तिथ चंद्रावल इलाके की जनता से बात करते हुए पंकज गुप्ता ने कहा के इस बार का चुनाव बड़े नाम वाले और बड़े काम वाले लोगो के बीच है,और दिल्ली की जनता बड़े काम करने वाली पार्टी को ही चुनेगी। पंकज गुप्ता ने लोगो को बताया के आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने इस इलाके में पानी, बिजली, सीवर लाइन, मोहल्ला क्लिनिक जैसे कई सारे विकास कार्य किए है और जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई है।
पंकज गुप्ता ने कहा के हमारी सरकार द्वारा किए गए शिक्षा और स्वास्थ्य कार्यों की तारीफ़ विदेशो में भी हो रही है और दुनिया भर से सरकारी अधिकारी दिल्ली सरकार का हेल्थ और एजुकेशन मॉडल देखने आ रहे है,और हमारे सांसद बनते ही इन विकास कार्यों को दुगनी रफ़्तार मिल जाएगी।
स्थानीय लोगो ने पंकज गुप्ता की बातो पर सहमति जताते हुए कहा के इस बार इलाके के सभी लोग झाड़ू का बटन दबा कर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को संसद में पहुंचाएंगे।
Leave a Comment