
*तृतीय चरण के कैंपेन के तहत आम आदमी पार्टी कि पूर्वांचल विंग ने प्रचार अभियान की शुरुआत की*
*नई दिल्ली 28 अप्रैल 2019*
आम आदमी पार्टी की पूर्वांचल विंग ने दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय जी के नेतृत्व में आजादपुर बस टर्मिनल के पास से, तृतीय चरण के कैंपेन की शुरुआत की। कैंपेन के तहत पूर्वांचल विंग के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बस टर्मिनल के बाहर खड़े होकर जनता को पर्चे बांटकर पूर्ण राज्य से होने वाले लाभ के बारे में बताया। स्थानीय विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी भी प्रचार अभियान में मौजूद रहे।
जैसा कि आम आदमी पार्टी पहले भी बता चुकी है, इस लोकसभा में आम आदमी पार्टी के 27 प्रकोष्ठ अलग-अलग पर्चों के साथ दिल्ली के चुनावी रण में उतरेंगे, और अपने अपने प्रकोष्ठ से संबंधित समाज के बीच जाकर पूर्ण राज्य से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी देंगे। इस बार दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने के लिए आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील करेंगे। इस श्रृंखला में पूर्वांचल विंग से पहले शुक्रवार को नुक्कड़ नाटक टीम और शनिवार को यूथ विंग द्वारा इसकी शुरुआत की गई।
गोपाल राय ने कहा कि भाजपा का जो पूर्वांचल विरोधी चेहरा है, वह जनता के सामने उस वक़्त बेनकाब हो गया था, जब भाजपा के कुछ गुंडे परवर्ती के नेताओं ने अपनी ही पार्टी के पूर्वांचल प्रकोष्ठ के नेता को सरेआम पीटा था, और पूर्वांचल समाज से संबंध रखने वाले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी इस शर्मनाक घटना के खिलाफ आवाज़ उठाने के बजाए, उस पर लीपा-पोती करते नज़र आए।
गोपाल राय ने कहा कि हमारी पूर्वांचल विंग, दिल्ली में पूर्वांचल समाज के लोगों के बीच जाकर भाजपा के इस पूर्वांचल विरोधी चेहरे को बेनकाब करेगी। पूरे पूर्वांचल समाज के लोगों से भाजपा की इस बदतमीजी का जवाब देने के लिए, इस बार लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को वोट देने की अपील करेगी।
साथ ही साथ गोपाल राय ने कहा कि अगर दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर आम आदमी प्रत्याशी जीतते हैं, तो हम संसद में दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य की मांग उठाएंगे, और केंद्र में उसी सरकार को समर्थन देंगे जो दिल्ली को पूर्ण राज्य देगी।
Leave a Comment