Scrollup

आप’ का शंखनाद: 2019 में दिल्ली की सातों सीटों पर जीतेगी आम आदमी पार्टी – अरविंद केजरीवाल

 

‘इस कार्यालय में पूर्वी दिल्ली की अगली सांसद बैठा करेंगी: मनीष सिसोदिया’

 

‘दोनो BJP-Congress ने 15-20 साल से पूर्वी दिल्ली को नजरदांज किया है, सिर्फ ‘आप’ ला सकती है विकास: आतिशी’

 

_मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली सरकार के 5 कैबिनेट मंत्री,हज़ारों कार्यकर्ता, क्षेत्रवासी, दसों विधायक, दिल्ली सरकार के 5 कैबिनेट मंत्री, दिल्ली आप प्रदेश संयोजक गोपाल राय उपस्थिती में पूर्वी दिल्ली लोक सभा प्रभारी आतिशी के लोकसभा कार्यालय का उद्घाटन समारोह आज शाम को लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास पूरा हुआ।_

 

इस अवसर पर सुबह परम्परागत तरीके से मंत्रोच्चार के बीच हवन कर कार्यालय स्थल का पूजन किया गया जिसमें उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पूर्वी दिल्ली लोकसभा प्रभारी आतिशी, पूर्वी दिल्ली के विधायक, निगम में नेता विपक्ष कुलदीप शामिल हुए।

 

शाम में कार्यालय उद्धघाटन के अवसर पर उपस्थित जनसैलाब को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उत्साह से लबरेज जन-समूह के समक्ष कहा कि, दिल्ली की 7 लोकसभा सीट की जिम्मेदारी मैं दिल्ली की जनता को देकर जाता हूं, बदले में सुंदर, स्वस्थ, शिक्षित दिल्ली की जिम्मेदारी लेकर जाता हूँ।केजरीवाल ने अपने कार्यकाल के कार्यों का पूरा लेखा-जोखा जनता के समक्ष पेश करते हुए बीजेपी सरकार और उनके सांसदों को भी ऐसा करने की चुनौती भी दी है।

दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली बीजेपी के सांसदों ने दिल्ली को धोखा दिया है। उन्होंने जनहित के मुद्दों पर, पूर्ण राज्य के मुद्दों पर दिल्ली की भावना से खेला है। इसलिए आगामी आम चुनाव में इन सातों सांसदों की विदाई जरूरी है।’ दिल्ली सरकार के पिछले 3 साल की ऐतिहासिक कार्यों की चर्चा करते हुए गोपाल राय ने स्पष्ट कहा कि ‘दिल्ली के मॉडल से देश को रास्ता मिलेगा’।

 

भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली की शिक्षा क्रांति में आतिशी के योगदान की चर्चा करते हुए जनता से यह पूछा कि जहां 15 सालों से बीजेपी है वहाँ स्कूल, कॉलेज,अस्पताल क्यों नही बने?’ भाजपा सरकार की नियत पर सवाल उठाते हुए उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा की आतिशी के कार्यों से दिल्ली की बदलती शिक्षा व्यवस्था से डरकर bjp सरकार ने आतिशी को साज़िश करके शिक्षा सलाहकार के पद से हटाया है। इसका जबाव दिल्ली आगमी लोकसभा चुनाव में जरूर देगी।

 

लक्ष्मी नगर मेट्रो के पास स्थित कार्यालय विकास मार्ग पर है। इस परिपेक्ष में पूर्वी दिल्ली लोकसभा प्रभारी आतिशी ने पूछा, ‘विकास मार्ग’ नाम रख देने से स्कूल बने क्या, यूनिवर्सिटी बनी क्या, अस्पताल बने क्या? आतिशी ने कहा कि विकास के लिए आम आदमी पार्टी को मजबूत करना होगा, अरविंद केजरीवाल को मजबूत करना होगा, दिल्ली की 7 की 7 सीट लोकसभा की ‘आप’ को देनी होगी।

 

इस तरह कार्यालय उद्घाटन के साथ ही आतिशी के नेतृत्व में ‘आप’ ने पूर्वी दिल्ली में चुनावी शंखनाद कर दिया है। महत्वपूर्ण है कि शिक्षा सलाहकर के रूप में आतिशी के किये गए कार्यों को पूर्वी दिल्ली में प्रचंड समर्थन मिल रहा है।

 

 

AAP sounds the poll bugle: CM Kejriwal says AAP will win all 7 seats of Delhi in 2019

 

East Delhi’s next MP will be sitting in this office: Dy CM Manish Sisodia

 

‘For the past 15- 20 years both BJP and Congress have neglected East Delhi, only AAP has brought development: Atishi’

 

-In the presence of thousands of volunteers and suporters, MLAs, Delhi government’s 5 cabinet ministers, AAP’s Delhi state Convener Gopal Rai, CM Arvind Kejriwal, Dy CM Manish Sisodia, East Delhi’s Lok Sabha in-charge Atishi’s office in East Delhi was inaugurated near Laxmi Nagar Metro Station today._

 

The occasion was marked by a traditional ‘havan’ and ‘puja’ in the morning, in the presence of Dy CM Manish Sisodia, East Delhi in-charge Atishi and East Delhi MLAs.

 

In the evening, the office inauguration ceremony was attended by thousands of people. While addressing the enthusiastic crowd, Delhi’s CM Arvind Kejriwal said “I am giving you, the people of Delhi, the responsibility of Delhi’s 7 Lok Sabha seats. In return I give you a promise of a beautiful, healthy and educated Delhi.” Kejriwal presented to the people a report of his work in the past 3 and a half years of AAP government and challenged the BJP government and their MPs to do the same.

 

Delhi state in-charge and cabinet minister Gopal Rai said “BJP’s MPs have cheated the people of Delhi. They have played with people’s emotions on issues of welfare and on issue of Delhi’s statehood. Which is why it is necessary to change them in the coming elections.” While discussing Delhi government’s historic achievements in the past 3 years, Gopal Rai emphasised that ‘Delhi model will pave the way ahead for the nation’.

 

While recounting Atishi’s invaluable contribution in the education revolution, the Deputy CM and Education Minister Manish Sisodia asked the people “Have the areas with BJP rule in the past 15 years given the people new schools, colleges ans hospitals?” He questioned BJP government’s intentions and claimed that fear of her brilliant work in education led the BJP government to sack her from the post of Advisor to the Education Minister. “Delhi will respond to these lowly actions in the next elections.”, Manish Sisodia added.

 

Located near the Laxmi Nagar metro station, the office is on Vikas Marg. At the occasion, East Delhi’s Lok Sabha in-charge Atishi asked the people “By naming this road Vikas Marg, did people get schools, universities or hospitals? For real development, AAP has to be strengthened, Arvind Kejriwal has to be strengthened and Delhi’s 7 Lok Sabha seats have to be won by Aam Aadmi Party.”

 

In a massive show of strength, the Aam Aadmi Party has kicked off its preparation for the 2019 Lok Sabha election. The former advisor to the Education Minister, Atishi received overwhelming support from the people during this event.

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir

2 Comments

Leave a Comment