
उत्तर पूर्वी लोकसभा प्रत्याशी दिलीप पाण्डेय ने बुराड़ी विधानसभा के जहांगीरपुरी कॉलोनी में पदयात्रा कर स्थानीय नागरिकों से जनसमर्थन की अपील की*
*कांग्रेस को वोट देकर वोट खराब ना करें, कांग्रेस को वोट दिया तो भाजपा जीत जाएगी: दिलीप पाण्डेय*
26 अप्रैल, शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के उत्तर पूर्वी लोकसभा प्रत्याशी दिलीप पाण्डेय ने बुराड़ी विधायक संजीव झा व स्थानीय कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में बुराड़ी विधानसभा के जहांगीरपुरी कॉलोनी में ‘ पदयात्रा ‘ कर स्थानीय नागरिकों से जनसमर्थन की अपील की।
जहांगीरपुरी प्रयास से पदयात्रा शुरू हुई E- ब्लांक 500 वाली गली में गए जहां पर माइनॉरिटी विंग वालों ने स्वागत किया। D- ब्लांक 500 वाली गली में भी स्वागत किया गया। इसके बाद D- ब्लांक 600 से होते हुए E- ब्लांक 600 वाली मस्जिद पर माइनॉरिटी विंग के इस्लामुद्दीन की पूरी टीम ने दिलीप पाण्डेय को केले से तौला। वहां से E- ब्लांक की 900 वाली गली पर गए वहां पर क्षत्रपाल जी ने फ्रूटी से तौला। उसके बाद E- ब्लांक के 1000 वाली गली में गए वहां पर शर्मा पनीर हाऊस वालों ने दिलीप पाण्डेय को फ्रूटी से तौला। उसके बाद E-ब्लांक के मैन मार्केट में गए वहां चौधरी ओम वीर सिंह (मार्केट एसोसिएशन प्रधान) ने बेसन के लड्डू से तौला। उसके बाद D- ब्लांक में बाल्मीकी समाज के विशाल, संजय और उनकी पूरी टीम ने फूलमाल और पगडी पहनाकर दिलीप पाण्डेय का स्वागत किया।
इस दौरान उत्तर पूर्वी दिल्ली के लोकसभा प्रत्याशी दिलीप पाण्डेय ने बड़े बुगुर्गों का आर्शीवाद लिया और आम आदमी पार्टी के साथ आने की अपील की। उन्होंने कहा कि, जनता का इतना प्यार और सम्मान देखकर कहा जा सकता है कि दिल्ली की जनता ने इस बार अपने बीच के ही आम आदमी को लोकसभा पहुँचाने का मन बना लिया है।
उन्होंने कहा कि, कांग्रेस पार्टी पूरी प्रयास कर रही है कि वोटों का बटवारा कर दिया जाए, वोट कट जाए ताकि भारतीय जनता पार्टी जीत जाए। लेकिन दिल्ली की जनता समझदार है वो इस बार वोटों का बंटवारा नहीं करेंगी। दिल्ली की जनता पूरी शिद्दत से भारतीय जनता पार्टी के निकम्में सांसदों को इस बार बाहर का रास्ता दिखाने के लिए वोट करेंगे।
जनता से वोट की अपील करते हुए दिलीप पाण्डेय ने कहा कि, दिल्ली में संपूर्ण विकास के लिए दिल्ली का पूर्ण राज्य होना बेहद जरूरी है, और पूर्ण राज्य बनाने के लिए संसद को जाने वाला रास्ता, 12 तारीख को झाड़ू का बटन दबाकर तय होगा।
Leave a Comment