” सीलिंग से परेशान व्यापारियों का उदित राज के आवास पर प्रदर्शन ”
दिल्ली में सीलिंग को शुरू हुए एक साल पूरा हो चुका है।
सीलिंग की मार झेल रहे व्यापारियों की आवाज उठाने के लिए आम आदमी पार्टी की ट्रेड विंग ने एक सीलिंग की फीलिंग अभियान की शुरुआत की है, जिसके तहत ट्रेड विंग अपने साथ पीड़ित व्यापारियों को लेकर बीजेपी के सांसदों के घर जा रहा है जहां सांसदों को एक मांग पत्र भी दिया जा रहा है जिसमें संसद सत्र में सीलिंग को रुकवाने के लिए बिल पास कराने की बात लिखी होती है ।
इसी कड़ी में आज आप ट्रेड विंग के कन्वीनर और नई दिल्ली लोकसभा के प्रभारी बृजेश गोयल और उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के प्रभारी गुग्गन सिंह के नेतृत्व में व्यापारी उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के सांसद उदित राज के आवास पर पहुंचें और ज्ञापन दिया ।
बृजेश गोयल ने बताया कि कल BJP के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात करने की कोशिश करेंगे और उनसे सीलिंग पर चर्चा करेंगे , उनसे मांग करेंगे कि BJP के प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते वो सीलिंग मुद्दे का जल्द समाधान निकालें ।
आज के प्रदर्शन में रैगरपुरा , बीडनपुरा , डिफेंस काॅलोनी , अमर काॅलोनी , मानसरोवर गार्डन आदि सीलिंग प्रभावित बाजारों के व्यापारी शामिल हुए ।
इन बाजारों के हजारों व्यापारियों की दुकानें पिछले एक साल से सील पड़ी हैं ।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि बीजेपी के सातों सांसद इस बात को समझ सकें कि अपनी रोजी रोटी पर ताला लगने के बाद कोई व्यक्ति किस हाल में होता है और कैसा महसूस कर रहा होता है।
दिल्ली में सीलिंग 22 दिसंबर 2017 को शुरू हुई थी ।
वर्ष 2017 से लेकर आज तक दिल्ली में हजारों लोग अपनी रोजी रोजगार से हाथ धो बैठे हैं, उनमें न केवल व्यापारी बल्कि उनके यहां काम करने वाले कर्मचारी भी शामिल हैं।
इस एक साल में दिल्ली के सातों सांसद, जो केंद्र सरकार में शासित बीजेपी से हैं ने व्यापारियों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। न तो केंद्र सरकार पर सीलिंग को रुकवाने के लिए अध्यादेश लाने का दबाव बनाया और न ही संसद में बिल लाने पर जोर दिया।
यह आलम तब है जब जगह जगह के पीड़ित व्यापारियों ने इन सभी बीजेपी सांसदों से मदद मांगी और उनके दरवाजे खटखटाए।
एक साल तक बगैर किसी काम धंधे के बहुत लंबा समय होता है। घर का सारा हिसाब किताब बिगड़ जाता है। लेकिन इस बात से हमारे सांसद महोदयों को क्या लेना देना है।
कल सभी व्यापारी सैंटा का वेष धारण करके बाहरी दिल्ली के सांसद उदित राज के आवास पर पहुंचेंगे
इस तरह से बारी-बारी से सभी सांसदों को नींद से जगाने का प्रयास होगा। अगर सांसद नहीं जागे तो आगामी लोकसभा चुनाव में दिल्ली की जनता खुद उन्हें जगा देगी।
1 Comment