समाज के लिए अपना योगदान देना है असली देशभक्ति: आतिशी
_शहीद राजगुरु की जयंती के अवसर पर शहीद राजगुरु कॉलेज के अध्यापकों और विद्यार्थियों को ‘आप’ की पुर्वी दिल्ली लोक सभा प्रभारी आतिशी ने संबोधित किया।_
२४ अगस्त, २०१८. आज शहीद राजगुरु कॉलेज में शहीद राजगुरु की जयंती के अवसर पर आम आदमी पार्टी की पूर्वी दिल्ली लोक सभा प्रभारी आतिशी ने शहीद राजगुरु को श्रद्धा सुमन अर्पण करने के साथ ही अध्यापकों और विद्यार्थियों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में से कोंडली के विधायक मनोज कुमार, उर्दू अकादमी के वाइस चेयरपर्सन शहपर रसूल एवं कॉलेज की गवर्निंग बॉडी की चेयरपर्सन रिचा पांडे मिश्र ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इसके साथ ही कॉलेज में उर्दू अकादमी द्वारा उर्दू लर्निंग सेंटर का उद्घाटन किया गया उर्दू अकादमी के वाइस चेयरपर्सन शहपर रसूल ने किया। इस मौके पर शहपर रसूल ने शहीद राजगुरु लाइब्रेरी को एक हज़ार उर्दू की किताबें देने की घोषणा की।
इस अवसर पर कॉलेज की छात्राओं को संबोधित करते हुए आतिशी ने कहा ‘कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में तभी तरक्की कर पाता है जब समाज उसमें अपना योगदान दे, इस लिए ये हम सब का कर्तव्य बनता है कि जीवन में एक बेहतर मुक़ाम हासिल करने के बाद हम देश और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को न भूलें। हर एक व्यक्ति अगर अपनी जिम्मेंदारी समझ कर देश और समाज के उत्थान के लिए दिल से अपनी भागीदारी देगा तो हर समाज निश्चित तौर पे तरक्की करेगा। देश का नागरिक होने के नाते अपने हिस्से की जिम्मेंदारी निभाना और इस समाज से मिले सहयोग को वापिस लौटाना ही सच्ची देशभक्ति है।’
एडहॉक टीचर्स के साथ बातचीत
दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की सलाहकार राह चुकी आतिशी ने कॉलेज के अध्यापकों से बातचीत करते समय खास कर एडहॉक टीचर्स से कहाँ कि दिल्ली सरकार उनकी सेवाएं जारी रखने के हक में है, साथ ही सभी एडहॉक टीचर्स को परमानेंट करने के पक्ष में है। इस बारे में दिल्ली सरकार ने दिल्ली यूनिवर्सिटी को अपना पक्ष रख दिया है।
True Patriotism Lies in Working Selflessly for the Society: Atishi
_On the birth anniversary of Shaheed Rajguru, AAP’s East Delhi Lok Sabha In-charge Atishi addressed students and teachers of Shaheed Rajguru College_
24 August 2018. On the occasion of the birth anniversary of Shaheed Rajguru, Aam Aadmi Party’s East Delhi Lok Sabha in-charge Atishi, offered her respects to the freedom fighter at Shaheed Rajguru College. The event was also attended by Kondli MLA Manoj Kumar, Urdu Academy’s Vice Chairperson Shehpar Rasool and the College Governing Body’s Chairperson Richa Pandey Mishra.
While addressing the students and teachers of the college, Atishi spoke about the true meaning of patriotism. She said, “Your success in life is based on the support and foundation provided by our society. So it is important to not get caught up in the race for success and forget your responsibilities towards the society. If every person believes it to be their individual responsibility to work for the betterment of their society, change is inevitable. To fulfil one’s share of responsibility and to give back to the society is true patriotism for the country.”
The Urdu Academy’s Urdu Learning Centre at Shaheed Rajguru college was also innaugrated by Vice Chairperson Shehpar Rasul. At the innaugration, Shehpar Rasul promised to donate 1000 Urdu books to the Shaheed Rajguru library.
Interaction with Ad-Hoc Teachers
While discussing teacher’s issues, the former Advisor to Delhi’s education minister Atishi, specially told the ad-hoc teachers that the Delhi government is in the favour of continuing their services. She also asserted that the Delhi government stands in favour of regularising positions. In this matter, the Delhi government has already written to the Delhi University.
1 Comment