आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई CYSS(छात्र युवा संघर्ष समिति) ने छात्रसंघ चुनाव को लेकर तैयारियाँ तेज़ कर दी हैं।
CYSS (छात्र युवा संघर्ष समिति) जो आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई है उसने अपनी दिल्ली विश्वविद्यालय टीम की घोषणा की है।
CYSS ने दिल्ली विश्वविद्यालय अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी विकास कादयान को दी है।
वही सदफ इक़रा खान,चंद्र मनी देव,सूरज भान,सैबी सिंह,जय ठाकुर,प्रणय मल्होत्रा,मुकेश रमन के रूप में 7 उपाध्यक्ष बनाए गए है।
महासचिव सूरज झा और सचिव निधि रतन होंगी।सह-सचिव के रूप में रोहित यादव और रंजीत सिंह ज़िम्मेदारी संभालेंगे।
सोशल मीडिया को भी तरजीह देते हुए रमापति मिश्रा और पंकज इंदौरा को सोशल मीडिया इंचार्ज बनाया गया है।
CYSS इस बार DUSU चुनाव में शिक्षा के बाजारीकरण व सकारात्मक राष्ट्रवाद जैसे मुद्दों को छात्रों के बीच ले जा रही है।
शिक्षा के क्षेत्र में जहाँ बाक़ी राज्यों का व केंद्र सरकार का बजट 3-5% है ,
वहीं दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के 26% बजट से शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आए हैं जिससे सरकारी क्षेत्र में आम छात्रों को सस्ती और बेहतर शिक्षा उपलब्ध हुई है।
पिछली 20 तारीख़ को ड़ीयू नार्थ कैम्पस में देश की बात कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय ने “सकारात्मक राष्ट्रवाद” पर छात्रों से बात की और CYSS के डीयू चुनाव में भाग लेने की बात कही ।जिसके बाद CYSS बहुत तेज़ी से DUSU चुनाव की तरफ बढ़ती नज़र आ रही है।
CYSS के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सुमित यादव का कहना है कि CYSS शिक्षा के बाज़ारीकरण के खिलाफ चुनाव लड़ेगी और वैचारिक आंदोलन को आगे बढ़ाएगी।
प्रदेश महासचिव हरिओम प्रभाकर का कहना है कि “मेट्रो का किराये कम करवाने से लेकर छात्रों के लिए होस्टल व कैंपस में यूनिवर्सिटी स्पेशल बस सुविधा जैसे तमाम मुद्दों को छात्रों में लेकर जाएंगे जिस पर ABVP व NSUI छात्रों को सालों से ठगते आए है”।
प्रदेश में उपाध्यक्ष अक़दस समी का कहना है कि देश के वर्तमान माहौल में सकारात्मक बदलाव छात्र ही ला सकते है जिसके लिए CYSS प्रतिबद्ध है ।
1 Comment