आम आदमी पार्टी ने की दिल्ली प्रदेश के यूथ विंग एवं सीनियर सिटीजन विंग की घोषणा ।
-पूर्व नेता विपक्ष दक्षिणी दिल्ली एवं निगम पार्षद रमेश मटियाला होंगे “आप यूथ विंग” दिल्ली प्रदेश के नए अध्यक्ष : गोपाल राय
चांदनी चौक जिला से शिकायत प्रकोष्ठ के सदस्य रहे सुरेश गुप्ता को सीनियर सिटीजन विंग का अध्यक्ष होंगे : गोपाल राय
सोमवार 22 अक्टूबर, पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने बताया कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में अपने फ्रन्टल संगठनो का पुनर्गठन का कार्य कर रही है और अगले पूरे सप्ताह में इन संगठनो के नए पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी। उसी कड़ी में आज दो फ्रन्टल संगठनों, यूथ विंग और सीनियर सिटीजन विंग घोषणा गोपाल राय ने प्रेस वार्ता के माध्यम से की। गोपाल राय ने बताया की आम आदमी पार्टी के मेन विंग की ही तरह इन फ्रन्टल विंग का भी बूथ स्तर तक विस्तार किया जाएगा।
फ्रन्टल संगठन का स्ट्रक्चर बताते हुए गोपाल राय ने कहा कि इस संगठन में सबसे ऊपर प्रदेश की एक टीम होगी, लोकसभा पदाधिकारी, जिला अधिकारी, विधानसभा अधिकारी, वार्ड अधिकारी, उसके नीचे मंडल अधिकारी और उसके बाद बूथ के अधिकारी होंगे। आने वाले लोकसभा चुनाव में ये सभी फ्रन्टल अपना अपना मोर्चा संभालेंगे।
प्रेस के माध्यम से गोपाल राय ने यूथ विंग और सीनियर सिटीजन विंग के अधिकारीयों के नाम की लिस्ट ज़ारी की जो निम्न प्रकार से है……
यूथ विंग :-
रमेश मटियाला अध्यक्ष मटियाला विधानसभा,
धर्मेन्द्र रावत (धामू) संगठन मंत्री बुराड़ी विधानसभा,
विकी खारी उपाध्यक्ष बदरपुर विधानसभा,
जिया चौधरी उपाध्यक्ष, ओखला विधानसभा,
ऋतू दहिया उपाध्यक्ष बवाना विधानसभा,
हितेश माथुर सचिव किराड़ी विधानसभा,
अमित मिश्रा, सह सचिव लक्ष्मी नगर विधानसभा,
हिमांशु कोषाध्यक्ष बाबरपुर विधानसभा,
सीनियर सिटीजन विंग :-
सुरेश गुप्ता अध्यक्ष रोहिणी विधानसभा,
अरविन्द सक्सेना संगठन मंत्री विश्वास नगर विधानसभा,
आर. पी. शर्मा उपाध्यक्ष पटपड़गंज विधानसभा,
अलका साहू उपाध्यक्ष मटियाला विधानसभा,
जे. पी. चौधरी सचिव बुराड़ी विधानसभा,
प्रोमिला कुमारी शर्मा सह सचिव जंगपुरा विधानसभा,
ब्रिज मोहन गर्ग कोषाध्यक्ष रोहिणी विधानसभा,
गोपाल राय ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी की सरकार में दिल्ली के यूथ में निराशा आई है, उनका विश्वास टूटा है। हमारी यूथ विंग उनमे एक नई उम्मीद पैदा करेगी! देश में बदलाव की जो उम्मीद धूमिल हुई है, हमारी यूथ विंग उसे पुनर जागृत करने का काम करेगी।
यूथ की तरह ही दिल्ली में सीनियर सिटीजन की एक बड़ी संख्या है। सीनियर सिटीजन की अपनी अलग समस्याएँ है। दिल्ली सरकार पहले से ही उन पर काम कर रही है। इन्ही सब बातो को ध्यान में रखते हुए हमने सीनियर सिटीजन विंग बनाने का सोचा। काम काज़ी घरो में रहने वाले सीनियर सिटीजन के जिंदगी बड़ी ही मुश्किलों भरी होती है। हमारी सीनियर सिटीजन विंग उनकी जिंदगी को किस प्रकार से सरल और सुगम बनाया जा सके, इस पर काम करेगी।
Leave a Comment