
*चांदनी चौक से लोकसभा चुनाव से लड़ेंगे पंकज गुप्ता*
*कार्यकर्ताओं के साथ जा कर भरा नामांकन*
22 अप्रैल 2019, नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय सचिव एवं चांदनी चौक लोकसभा प्रत्याशी पंकज गुप्ता ने राज्य सभा सांसद संजय सिंह के साथ मिलकर विशाल रैली के बाद अपना नामांकन दाखिल किया।
रैली में हजारों की तादाद में कार्यकर्ता शामिल हुए,दिल्ली सरकार मंत्री इमरान हुसैन सहित विधायक सोमदत्त,बंदना कुमारी,पवन शर्मा,अखिलेश पति त्रिपाठी, जितेंद्र तोमर,राजेश गुप्ता,असीम अहमद खान शालिम हुए।
रैली के दौरान राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने अपने अनुटे अंदाज़ में नारे लगाना जब शुरू किया तो सभी कार्यकर्ताओं में एक नया जोश आ गया, संजय सिंह ने लोगो से अपील की के इस बार चांदनी चौक लोकसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पंकज गुप्ता को ही वोट दे। संजय सिंह ने कहा के यदि आम आदमी पार्टी के सांसद दिल्ली में आ जाएं तो दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिल जाएगा,हर परिवार के पास अपना मकान होगा, दो लाख नई नौकरियां पैदा हो पाएंगी और कई ऐसे काम करना संभव हो जाएगा जो आज मुश्किल लग रहे है।
पंकज गुप्ता ने जनता से अपील की के इस बार लोकसभा चुनावों में प्रधान मंत्री बनाने के लिए नहीं बल्कि एक ईमानदार सांसद को संसद तक पहुंचाने के लिए वोट करे,अगर आपके द्वारा चुना हुआ सांसद ईमानदार और आपके प्रति निष्ठावान होगा तो वो दिल्ली और आपके हक़ की बात को सांसद तक पहुंचाएगा।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए पंकज गुप्ता ने कहा के आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐसे कीर्तिमान स्थापित किए है जिनकी चर्चा विदेशो में भी हो रही है,जरा सोचिए अगर दिल्ली को सांसद भी आम आदमी पार्टी के मिल जाए तो और क्या क्या नहीं किया जा सकता है।
दिल्ली सरकार मंत्री इमरान हुसैन सहित बाकी विधायकों ने भी रैली के दौरान जम के नारे बाजी की और जनता से अपील की के इस बार झाड़ू का बटन दबा कर पंकज गुप्ता जी को ही वोट दे।
Leave a Comment