लोकसभा चुनाव में वोट मांगने के लिए
केजरीवाल ने की डोर-टू-डोर कैंपन की शुरुआत
– दिल्ली को ऐसे सांसद चाहिए जो दिल्ली के लोगों के अधिकारों के लिए लड़ सकें : अरविंद केजरीवाल
– 2014 में प्रधानमंत्री चुनने के लिए वोट डालने वाली दिल्ली को कुछ नहीं मिला, दोबारा ये गलती मत दोहराइये :अरविंद केजरीवाल
– दिल्ली को सातों सांसद ऐसे चाहिए जो दिल्ली सरकार को मजबूत कर सकें: अरविंद केजरीवाल
– मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद अपनी विधानसभा के कई घरों में जाकर लोगों से वोट और चंदा देने की अपील की
– आम आदमी पार्टी ने 3000 टीमें बनाई हैं जो अगले चार महीनों तक दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक-एक घर में जाकर लोगों से वोट की अपील करेंगी
– मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा उनके साथी मंत्रियों और पार्टी के अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्र में जाकर इस कैंपेन की शुरुआत की
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 में आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 21 अक्टूबर, रविवार से पार्टी के डोर-टू-डोर कैंपेन की शुरुआत कर दी है। अरविंद केजरीवाल खुद अपनी विधानसभा नई दिल्ली में कई घरों में गये और लोगों से वोट व पार्टी के लिए चंदा देने की अपील की। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा उनके साथी मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, पार्षदों और पार्टी के अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्र में जाकर ये कैंपेन शुरू कर दिया है।
अपने डोर-टू-डोर कैंपेन के दौरान मीडिया से बातचीत में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज से हमने दिल्ली में डोर-टू-डोर कैंपेन की शुरुआत कर दी है। आम आदमी पार्टी ने3000 टीमें बनाई हैं जो अगले चार महीनों तक दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक-एक घर में जाकर लोगों से वोट की अपील करेगी।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने बताया कि दिल्ली में हमारी पार्टी ने पिछले 3साल में शिक्षा, स्वास्थ्य और बाकी अन्य क्षेत्रों में जो शानदार काम करके दिखाए हैं, पिछले70 सालों में कोई भी सरकार ऐसा नहीं कर पाई। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यही काम लेकर हम दिल्ली की जनता के बीच जाएंगे और उन्हें समझाएंगे कि पिछली बार आपने भाजपा को दिल्ली से सात सांसद जिता कर दिए थे, इन सांसदों ने दिल्ली की जनता के हक में एक भी काम नहीं किया, सिर्फ दिल्ली सरकार के कामों में अड़ंगे लगाए। हम दिल्ली की जनता को समझाएंगे की प्रधानमंत्री कौन बनेगा इस झांसे में न आएं। दिल्ली में विधायक भी हमारे ही हैं और अगर सांसद भी हमारे होंगे तो हम और भी आसानी से दिल्ली की जनता के हित के कार्यों को कर सकेंगे।
लोकसभा चुनाव के लिए वोट के साथ चंदा देने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 3 साल से दिल्ली में हमारी सरकार है। अगर हम चाहते तो हम भी रिश्वत लेकर करोड़ों रुपए कमा सकते थे। लेकिन अगर रिश्वत लेते तो लोगों को सस्ती बिजली नहीं दे पाते, घर घर तक मुफ्त पानी नहीं पहुंचता, स्कूलों में शिक्षा का स्तर नहीं सुधरता, अस्पताल में बदलाव नहीं कर पाते। हम वोट के साथ-साथ लोगों से पार्टी को चंदा देने की भी अपील कर रहे हैं। हमारी लोगों से अपील है की हमें चाहे 100 रुपये ही हर महीने चंदा दे दें, हम उसी में चुनाव लड़ लेंगे।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा कि हम लोग मतदाताओं की इज्जत करते हैं। उन्हीं के लिए काम करते हैं और उन्हीं से चंदा मांग रहे हैं। इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ होगा कि एक मुख्यमंत्री लोगों के घर-घर जाकर 100-100 रुपए का चंदा मांग रहा है। मैं चाहता तो अडानी-अंबानी से करोड़ों रुपये का चंदा चंदा ले सकता था लेकिन फिर मैं केवल कुछ पूंजीपतियों का गुलाम बनकर रह जाता। जनता के हित के काम नहीं कर पाता। दिल्ली की जनता के लिए काम नहीं कर पाता। इसीलिए मैं जहां भी जा रहा हूं, सभी लोग बढ़-चढ़कर अपना आशीर्वाद दे रहे हैं और सभी लोगों ने चंदे के लिए फॉर्म भी भर रहे हैं। इस कैंपेन की शुरुआत होने के बाद अब आम आदमी पार्टी के सभी नेता और हजारों कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने के लिए सड़कों और गलियों में नजर आने लगेंगे। इस अभियान में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सभी मंत्री, सभी सांसद,लोकसभा प्रभारी, सभी विधायक, सभी पार्षद,पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता घर-घर जाकर वोट और चंदा मांगेंगे।
डोर-टू-डोर कैंपेन की खास बातें :
लोकसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी मेट्रो के किराये में जबरदस्त इजाफे और सीलिंग के मुद्दे को उठाएगी और जनता को ये भी बताया जाएगा कि इतने संवेदनशील और महत्वपूर्ण मुद्दे पर बीजेपी के सातों सांसद चुप रहे
– आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता हर व्यापारी के पास जाएंगे और उन्हें बताएंगे कि जब आप लोगों की दुकानें सील हो रहीं थी, आप लोगों की रोजी-रोटी छीनी जा रही थी तब भाजपा के सातों सांसद चुप्पी साधे रहे
– आम आदमी पार्टी ये भी बताएगी कि मेट्रो के किराये में इजाफा बीजेपी की साजिश थी और इस मुद्दे पर भी उनके दिल्ली के सातों सांसद चुप रहे
– आम आदमी पार्टी हजारों कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर बताएंगे कि किस तरह भाजपा के सातों सांसदों ने सिर्फ़ अपने एल.जी. के ज़रिए दिल्ली के कामों में अड़चन लगाए। मोहल्ला क्लीनिक रोके, सीसीटीवी रोका, हर जनहित के काम की फ़ाइल अटकाई।
1 Comment