Scrollup

आज प्रेस वार्ता में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पार्टी नेता और तेलंगाना के इंचार्ज सोमनाथ भारती ने बताया कि आम आदमी पार्टी तेलंगाना में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है।

उन्होंने कहा कि 6 सितम्बर 2018 को तेलेंगना की केसीआर सरकार ने घबराहट में हार के डर से, चुनाव की तय सीमा से 6 महीने पहले ही सरकार बर्खास्त कर दी। तेलंगाना में गॉव गॉव तक ये बात सब लोग जान चुके हैं कि केसीआर ने तेलंगाना की जनता से जो वादे किये और जिन सपनो को लेकर तेलंगाना एक अलग राज्य बना, वो सभी सपने केवल सपने ही रह गए। केंद्र में मोदी सरकार और तेलंगाना में केसीआर सरकार, जुमलेबाजी में दोनों ने ही पीएचडी कर रखी है। जिस तरह से केसीआर का समर्थन करने वाले मोदी जी, देश की जनता से किये गए अपने वादों में से एक भी वादा पूरा नहीं कर पाए, वैसा ही कुछ हाल तेलंगाना के अन्दर केसीआर सरकार का रहा।

हमने तेलंगाना में जो सर्वे करवाए, और तेलंगना के लोगो के बीच गए, उन लोगो से बातचीत की, तो एक बात सामने आई कि, जिस तरह से दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने एक विकल्प बनकर विकास की राजनीति दिल्ली की जनता को दी, जो विकास दिल्ली के लोगो के लिए किया चाहे वो शिक्षा के क्षेत्र में हो, या स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो या फिर अन्य क्षेत्रों में किये हों, वही विकास की राजनीति तेलंगाना की जनता अब तेलंगाना में भी चाहती है। इसी के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने ये निर्णय लिया है कि तेलंगाना की सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी।

जहाँ एक तरफ तेलंगाना में केसीआर चुनाव लड़ रही है, दूसरी तरफ कौंग्रेस, टीडीपी और टीजेएस का गठबंधन हो रहा है, और एक गठबंधन बीएलएफ बनकर उभरा है जिसमे सीपीएम सहित 28 पार्टियाँ है! इस राजनितिक समीकरण से परे आम आदमी पार्टी ने तेलंगाना में अकेले ही सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। तेलंगाना में न ही तो कांग्रेस सक्षम रह पाई है, और केसीआर सरकार का जो पिछले पौने पांच साल का जो जुमलेबाजी का कार्यकाल रहा है, इस बार तेलंगाना की जनता इन सबको सिरे से नकारने वाली है।

जिस तरह से आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में पूरी इमानदारी के साथ चुनाव लड़ा, उसी प्रकार से तेलंगाना में भी पूरी इमानदारी के साथ अच्छी छवि वाले व्यक्तियों को सभी 119 सीटों पर उम्मीदवार बनाकर उतारेंगे और जिस तरह से दिल्ली में एक सकरात्मक राजनीति, जनता के हित की राजनीति की शुरुआत हमने की, उसी प्रकार तेलंगाना में भी ऐसी ही सकारात्मक और जनहित की राजनीति की स्थापना करेंगे।

 

AAP to contest all 119 seats in upcoming Telangana Assembly elections

AAP Leader and Incharge of Telangana Somnath Bharti addressed a press conference today in the party office by announcing the party’s decision to contest the Telangna Election which is forced on the state by former Chief Minister K Chandrashekhar Rao.

Modi Government in Centre and KCR Government in Telangna have mastered in making false promises and misleading the public. The objective with which Telangna was declared as a separate state, now is just a dream.

The former Chief Minister of Telangana K Chandrashekhar Rao was entrusted by the people of the state to build strong foundations of the newly formed state. However, the leader has betrayed the people on every promise made by him before the election. Given the circumstances, Telangana needed a strong and aggressive opposition to keep the government accountable to the people. But the Congress has remained a most ineffective and spineless opposition.

The political scenario of AAP has been worth appreciation as it has brought miraculous change in health sector, education sector, anti-corruption law, and the latest and the very successful door-step-delivery and many more other fields for public welfare. The people of Telangana wants the same services to be rendered in their state.
Mr Bharti further stated that even People in Telangana need a Government which can genuinely understand the needs of people and can work for the betterment and development of the state.

AAP contested for the Delhi and Punjab Election with full dedication and honesty similarly the party has decided to lead a fair and honest participation in the Telangna Election all alone.

The people of Telangana are looking for a credible alternative to the corrupt and incompetent duopoly of TRS and Congress. The AAP has emerged as an honest and fresh alternative for the people. The party was approached by BLF, but the party has humbly decided to contest on its own strength in this election. The party will field candidates on all 119 seats in the state.

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir

1 Comment

Leave a Comment