
*दिल्ली के व्यापारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बेहद खफा*
*प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में व्यापारियों को मिली निराशा, पुराने वादों से दिल्ली के व्यापारियों को बहलाने की भाजपा ने करी कोशिश : बृजेश गोयल*
*नई दिल्ली 30 अप्रैल 2019*
शनिवार को एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के नई दिल्ली से लोकसभा प्रत्याशी बृजेश गोयल ने कहा, कि कल तालकटोरा स्टेडियम में भाजपा द्वारा दिल्ली के व्यापारियों को लेकर एक जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूरी दिल्ली के व्यापारी सीलिंग पर राहत की किसी घोषणा की उम्मीद को लेकर कार्यक्रम में पहुंचे, परंतु केवल झूठी बातों और दिखावे के अलावा व्यापारियों को कुछ नहीं मिला। दिल्ली का व्यापारी कल के नरेंद्र मोदी जी से बेहद नाराज।
बृजेश गोयल ने बताया की दिल्ली के समस्त व्यापारियों को यह कहकर उस कार्यक्रम में बुलाया गया, कि दिल्ली में चल रही सीलिंग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कुछ आश्वासन देंगे, और व्यापारियों के हक में कोई राहत वाला संदेश सुनाया जा सकता है। यह बेहद ही अफसोस की बात है, कि ना तो नरेंद्र मोदी जी ने, ना भाजपा के सातों सांसदों ने, ना भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी जी ने और ना ही कार्यक्रम के आयोजक विजय गोयल जी ने सीलिंग के मुद्दे पर एक भी शब्द कहा।
जब कार्यक्रम का समापन समय आ चला और व्यापारियों को सीलिंग के संबंध में कोई भी खास खबर सुनने को नहीं मिली, तो कार्यक्रम में आए दिल्ली के व्यापारियों ने खासा विरोध जाहिर किया। सभी व्यापारियों ने भाजपा विरोधी नारे लगाए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा के प्रति अपना विरोध जाहिर किया।
उन्होंने बताया कि आज दिल्ली के कई व्यापारी संगठनों की ओर से संपर्क किया गया। व्यापारियों ने बताया कि कल के कार्यक्रम से दिल्ली का समस्त व्यापारी बेहद रोष में है। सीलिंग के मुद्दे पर कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कोई भी राहत भरी बात नहीं कही, केवल पिछले वादों को दोहराया गया। राष्ट्रीय व्यापारी आयोग बनाने की बात कही गई, व्यापारियों को बीमा देने की बात कही गई, व्यापारियों को पेंशन देने की बात कही गई, परंतु जो असल मुद्दा था सीलिंग उस पर 1 शब्द भी नहीं बोला गया। यही वादे 2014 के लोकसभा चुनाव के मेनिफेस्टो में किए गए थे, उन्हीं को दोबारा से दोहरा दिया गया।
पिछले 5 साल में जिस प्रकार से भाजपा सरकार ने नोटबंदी करके, जीएसटी लगाकर, रिटेल में एफडीआई लाकर और अब सीलिंग के माध्यम से व्यापारियों को बर्बाद किया है, उसके बाद व्यापारी एक उम्मीद लेकर कल के मोदी जी के प्रोग्राम में गए थे। परंतु समस्त व्यापारी वर्ग को प्रधानमंत्री मोदी जी की तरफ से केवल और केवल निराशा प्राप्त हुई।
बृजेश गोयल ने कहा कि हम एक-दो दिन के अंदर रणनीति तैयार करके भाजपा के इस व्यापारी विरोधी चेहरे को दिल्ली के हर व्यापारी तक पहुंचाने के लिए एक मुहिम की शुरुआत करने जा रहे हैं। दिल्ली के समस्त व्यापारियों को एकत्र करके आगामी लोकसभा चुनाव में सीलिंग को एक बड़ा मुद्दा बनाया जाएगा, और जो दुकाने, फैक्ट्रियां दिल्ली में सील की जा चुकी हैं, उनको डी सील कराने का रास्ता निकालने की मांग की जाएगी।
Leave a Comment