Scrollup

*भाजपा के नेताओं ने दिल्ली की जनता से पूर्णराज्य के मुद्दे पर सालों तक झूठ बोला : गोपाल राय*

 

नई दिल्ली 20 फरवरी 2019 बुधवार को एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि जब से आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए अभियान की घोषणा की है तब से भाजपा के नेताओं की ओर से अजीब अजीब बयान आना शुरू हो गए हैं जो इस बात को दर्शाता है कि भाजपा दिल्ली की जनता को पूर्ण राज्य का हक दिलाने के हक में नहीं हैं।

कल जिस तरह से भाजपा के केंद्रीय मंत्री विजय गोयल एवं दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने पूर्ण राज्य के मुद्दे को गोलमोल करने की कोशिश की उस से एक बात जाहिर हो गई कि भाजपा ने केवल दिल्ली की जनता के साथ अन्याय कर रही है बल्कि दिल्ली की जनता से किए हुए अपने वादे के साथ भी धोखा कर रही है।

मीडिया के माध्यम से गोपाल राय ने भारतीय जनता पार्टी के समक्ष कुछ प्रश्न रखें…

– क्या मोदी जी और अमित शाह ने भाजपा के दिल्ली के नेताओं को पूर्ण राज्य के मुद्दे पर पीछे बैठने के लिए कहा है?

– क्या यह सत्य नहीं है कि दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने के लिए भाजपा के संस्थापक श्री लाल कृष्ण आडवाणी जी ने संसद में प्रस्ताव रखा था?

– क्या भाजपा के लोग यह मानते हैं कि श्री लाल कृष्ण आडवाणी जी द्वारा रखा गया प्रस्ताव गलत था?

2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि अगर केंद्र में भाजपा की सरकार आएगी तो दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा परंतु पूर्ण राज्य का दर्जा देना तो दूर की बात पिछले 5 सालों में भाजपा ने दिल्ली की जो बची कुची शक्तियां थी वह भी छीनने का काम किया है।

जैसा कि आम आदमी पार्टी ने पहले ही कहा था कि हम पूरी दिल्ली के अंदर घर-घर जाकर लोगों को भाजपा के असली चरित्र से अवगत कराएंगे, इस बाबत पार्टी ने छात्रों को अहम जिम्मेदारी देने का फैसला लिया है उसी के मद्देनजर आज आम आदमी पार्टी की छात्र विंग सीवाईएसएस के पदाधिकारियों के साथ हमारी मीटिंग हुई। इस मीटिंग में छात्रों की एक टीम का गठन किया गया जो दिल्ली के सभी कॉलेजों में जाकर और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जाकर छात्रों को और युवाओं को इस अभियान से जुड़ने का काम करेगी।

गोपाल राय ने बताया कि आंदोलन की रूपरेखा के मद्देनजर एक राज्य स्तर की टीम गठित की गई है और उसके नीचे 7 जोनल स्तर की टीमों का गठन किया गया है जिनके पदाधिकारियों के नाम इस प्रकार से हैं….

राज्य स्तर की टीम…

अध्यक्ष- सुमित यादव
उपाध्यक्ष- अक़दस सामी
उपाध्यक्ष- चंद्र मोहन देव
उपाध्यक्ष- सन्नी तंवर
सचिव- अनुराधा ठाकुर
सचिव- नेहा भारती
महा सचिव- हरिओम प्रभाकर
सह सचिव- पीहू दास
सह सचिव- अहसान
सोशल मीडिया इंचार्ज- शिवानी सिंह

 

जोनल स्तर की टीम….

– नार्थ जॉन
अध्यक्ष- यशवीर
महासचिव- नितिन

-वेस्ट जोन
अध्यक्ष- संदीप
महासचिव- दिलीप यादव

-कालकाजी जोन
अध्यक्ष- रजनीश

-साउथ जोन
अध्यक्ष- हेतराम
महासचिव- उमेश

-ईस्ट जोन
अध्यक्ष- रवि
महासचिव- ज्योति वर्मा

-सेंट्रल जोन
अध्यक्ष- शकील
महासचिव- इकराम

-आउटर जोन
अध्यक्ष- वैशाली सहरावत

दिल्ली के अलग-अलग विश्वविद्यालय स्तर पर कोआर्डिनेशन के लिए एक अलग टीम का गठन किया गया है जिसके पदाधिकारी इस प्रकार से हैं…

अध्यक्ष- राहुल डेढ़ा
उपाध्यक्ष- सूरजभान
उपाध्यक्ष- जय ठाकुर
उपाध्यक्ष- ओम सिंह
उपाध्यक्ष- मुकेश रमन
उपाध्यक्ष- कुलदीप कुमार
उपाध्यक्ष- आदिल
महासचिव- सूरज झा
सचिव- सदफ़ इकरा खान
सह सचिव- रोहित यादव
सह सचिव- रंजीत सिंह
मीडिया इंचार्ज- केविन टी सापू
सोशल मीडिया इंचार्ज- अंजली मेहता

जामिया मिलिया इस्लामिया में गठित टीम के पदाधिकारियों के नाम इस प्रकार से हैं….

अध्यक्ष- अकीव रिजवान
उपाध्यक्ष- कासिम उस्मानी
उपाध्यक्ष- मोहम्मद अमानुल्लाह
महासचिव- मोनीज़ रजा
सचिव- अकीव रजा
सचिव- अब्दुल रहमान
सह सचिव- सिद्दीकी अकरम
सह सचिव- साकिर खान
सह सचिव- असगरी जैदी
सह सचिव- अब्दुल रशीद
मीडिया इंचार्ज- गौशल आजम
सोशल मीडिया इंचार्ज- शारिक

गोपाल राय ने बताया कि आंदोलन को आगे बढ़ाने की दिशा में कल आम आदमी पार्टी अपने सभी निगम पार्षदों के साथ आंदोलन की रणनीति पर चर्चा करेगी और निगम पार्षदों को उनके क्षेत्रों में उनकी क्या भूमिका रहेगी तय तय करेगी।

भाजपा को बताना पड़ेगा कि वह दिल्ली की जनता को पूर्ण राज्य का हक दिलाने की तरफ है या नहीं।

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir

1 Comment

Leave a Comment