Scrollup

 

*हमने 4 साल में वह काम कर दिखाया जो 70 सालों में नहीं हो पाया और अगर सातों सांसद आम आदमी पार्टी के बने तो जो काम चार साल में कर दिखाया वह एक साल में कर दिखाएँगे- मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल*

*जिस पार्टी की सरकार दिल्ली में आये उसी पार्टी से सांसद चुने- मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल*

*अपनी कॉलोनियों को पक्का करवाने के लिए राघव चड्ढा को वोट दे- मंत्री सत्येंदर जैन*

*इस बार शरीफ आदमी को वोट देना|जब मुझे अरविन्द केजरीवाल ने टिकट दिया तो लोग कहने लगे गौ माता को टिकट दे दिया, अब हमने दूसरी गौ माता को टिकट दिया है राघव चड्ढा के रूप में-मंत्री सत्येंदर जैन*

 

*दिल्ली में कांग्रेस को वोट देना मतलब अपना वोट बर्बाद करना-राघव चड्ढा*

*दिल्ली में सिर्फ आम आदमी पार्टी और अरविन्द केजरीवाल ही भारतीय जनता पार्टी को हरा सकते है-राघव चड्ढा*

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने, स्वस्थ्य मंत्री सत्येंदर जैन, AAP दक्षिणी दिल्ली लोकसभा प्रभारी राघव चड्ढा और बदरपुर के विधायक नारायण दत्त शर्मा की उपस्थिति में, बदरपुर विधानसभा में ऐतिहासिक विकास कार्यों के शुभारम्भ समारोह का उद्धघाटन किया। बदरपुर विधानसभा, जो दक्षिण दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आती है, में इस महत्वाकांक्षी विकास परियोजना के तहत 38 कॉलोनियों के निवासियों के जीवन में सुधार आएगा। पिछली लगातार सरकारों द्वारा उपेक्षित होने और वर्तमान सांसद द्वारा नजरअंदाज किए जाने के बावजूद, बदरपुर को आखिरकार अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली AAP सरकार के शासन में विकास का मौका मिला है| इस विशाल उद्घाटन समारोह में क्षेत्र के निवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए|

समारोह में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा:
“बदरपुर में 980 गलियां, 102 किलोमीटर लम्बी गलियां दिसंबर के पहले तैयार हो जाएँगी|”

“70 साल तक सरकारों ने दिल्ली के लिए कुछ नहीं किया और सड़क नाले तक नहीं बनवाये| जो काम पिछली सरकारों ने 70 साल में नहीं किये उतने पिछले 4 साल में हमने करके दिखा दिए| जितना विकास 4 साल में हुआ उतना सत्तर साल में नहीं हुआ| 70 साल में दिल्ली में 17,000 क्लासरूम बनाये, हमारी सरकार ने 4 साल में 19000 क्लासरूम बनवा दिए| ”

“दिल्ली सरकार के 35 अस्पताल में, चाहे अमीर हो या गरीब हो, तो सारा इलाज मुफ्त है! सभी गली गली के अंदर दिल्ली मोहल्ला बनने जा रहे है, हर गली में CCTV कैमरा लगने जा रहे है| जब हमारी सरकार बानी देश की सबसे मेहेंगी दिल्ली में हुआ करती थी| शीला दीक्षित के टाइम पे हर साल बिजली के दर्र बढ़ा करते थे| लेकिन दिल्ली के लोगों को अब देश में सबसे सस्ती और 24 घंटे बिजली मिल रही है|”

“आपने हमें 70 में से 67 सीट देके बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी दी| लेकिन एक कमी छोड़ दी, सात सांसद आपने भाजपा के बनाये, पिछले 4 साल हमसे लड़ने के अलावा कुछ नहीं किया| हर काम में टांग अड़ाती है मोदी सरकार|
जब वोट डालने जाये तोह याद रखन जिन लोगो ने आपके कक्तव कैमरा रोके थे, उनसे बदला लेना, जो लोग मोहल्ला क्लिनिक नहीं बनने दे रहे थे उनसे बदला लेना और जिन लोगों ने दिल्ली के विकास का काम रोका है, उन्हें छोड़ना मत|”

“ये सातों सांसद हमें देदो, हूयमर हाथ मज़बूत करो| हमने 4 साल में वह काम कर दिखाया जो 70 सालों में नहीं हो पाया और अगर सातों सांसद आम आदमी पार्टी के बने तो जो काम चार साल में कर दिखाया वह एक साल में कर दिखाएँगे|”
“आज सारी दिल्ली कह रही की एक साल बाद जो विधान सभा का चुनाव होगा उसमे आम आदमी पार्टी वापिस आएगी| बिजली पानी शिक्षा स्वास्थ में तो हमारे विरोधी भी कहते है की केजरीवाल की सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है| आपसे निवेदन है की जिस पार्टी की सरकार दिल्ली में आये उसी पार्टी से सांसद चुने”

“भाजपा ने दिल्ली में ३० लाख वोट कटवा दिए, मगर मैं चुनाव के पहले सारे वोट जुड़वाँ दूंगा| लेकिन आप ये न करना की वोट जुड़वाये केजरीवाल और वोट दे आओ मोदी को!”

सभा को सम्भोदित करते हुए, राघव चड्ढा की सराहना करते हुए मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा,
” इस बार शरीफ आदमी को वोट देना|जब मुझे अरविन्द केजरीवाल ने टिकट दिया तो लोग कहने लगे गौ माता को टिकट दे दिया, अब हमने दूसरी गौ माता को टिकट दिया है राघव चड्ढा के रूप में|”
उन्होंने कहा,“मैं राघव से कहता हूँ, आपको वोट माँगने की ज़रूरत नहीं है बस लोगों को अपनी शकल दिखा देना। सब को पता होता है कौन भला आदमी है कौन बुरा आदमी है। बुरे सांसदों को आपने सालों से झेला है अब भले ही चुन ना।”

उपस्थित लोगों को को संबोधित करते हुए राघव चड्ढा ने कहा:
“भाजपा के सातों सांसदों ने दिल्ली में पिछले 5 साल में कोई काम नहीं किया, बल्कि अरविन्द केरजीवाल जी के हर काम में परेशानी उत्पन की और उनके कामो को रोकने का काम किया|”

” यदि आप अरविन्द केजरीवाल जी को इन सातों सांसदों से निजाद दिलाना चाहते है और चाहते है की दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल का विकास का घोड़ा चार गुना स्पीड पे दौड़े, तोह आज से तीन महीने बाद जो चुनाव है उसमे झाड़ू का बटन दबाएं और अरविन्द केजरीवाल के सिपाहीयो को जिताएं”

“दिल्ली में जगह जगह भाजपा शासित MCD झुग्गियों को तोड़ने की कोषिष कर रही है, लेकिन जब तक दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल जी की सरकार है उन्हें एक ईंठ भी नहीं तोड़ने देंगे”

“चुनाव नज़दीक आने से विभाजनकारी पार्टियां हमें धर्म, जाती और अब प्रान्त के नाम पर भी बाँट रही है- अभी कुछ समय पहले भाजपा के नेताओं ने दक्षिणी दिल्ली में पूर्वांचल के लोगों के दौड़ा दौड़ा कर पीटा और प्रान्त के नाम पर उनपे अत्याचार किये| गुजरात में , महाराष्ट्र में, जहाँ भाजपा की सरकार है, वहां पूर्वांचलियों पे अत्याचार और उनका पलायन हो रहा है| उसी प्रकार दक्षिणी दिल्ली में भाजपा के नेता पूर्वांचल से आये भाई बहनो पे अत्याचार कर रहे है|”

 

“दिल्ली किसी के बाप की नहीं है, यहाँ पूर्वांचल, यूपी, बिहार, उत्तराखंड, राजस्थान और किसी भी राज्य से आये लोगो उतना ही अधिकार है जितना की हमारा| ये समाज को तोड़ने की कोशिश न करें| इस बार समाज को तोड़ने वाली शक्तियां चुनाव हारेंगे, और समाज को जोड़ने वाली शक्तियां चुनाव जीतेंगी”

 

“हमारे एक वरिष्ठ नेता ने हर अनधिकृत कॉलोनी को पक्का करने के लिए एक योजना बनायीं जिसमे लिखा कि दिल्ली की हर कच्ची कॉलोनी को अरविन्द केजरीवाल की सरकार पक्का करेगी और हर जगह सड़क, पानी , नाली, सीवर की सुविधा देगी| लेकिन जिस मंत्री ने ये योजना बनायीं, केंद्र में बैठी भाजपा सरकार ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया|”
“ये हमारा वादा है कि अरविन्द केजरीवाल की सरकार हर कच्ची कॉलोनी को पक्का करेगी और सभी सुविधाएं देके रहेगी|”

“दिल्ली में कांग्रेस पार्टी पिछले चार चुनावों में तीसरे नंबर पे आयी और 90 % जमानत जब्त हो गयी| दिल्ली में कांग्रेस को वोट देना मतलब अपना वोट बर्बाद करना| दिल्ली में सिर्फ आम आदमी पार्टी और अरविन्द केजरीवाल ही भारतीय जनता पार्टी को हरा सकते है|”

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir

Leave a Comment