
*पश्चिमी दिल्ली लोकसभा में चुनावी रणनीति तय करने हेतु गोपाल राय ने लोकसभा प्रत्याशी एवं लोकसभा के सभी विधायकों के साथ की बैठक।*
नई दिल्ली, 18 मार्च 2019,
सोमवार को दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने आम आदमी पार्टी के पश्चिमी दिल्ली लोकसभा प्रत्याशी बलबीर सिंह जाखड़ एवं लोकसभा के सभी विधायकों के साथ आप मुख्यालय में बैठक की।
बैठक में सर्वप्रथम नव घोषित प्रत्याशी बलवीर सिंह जाखड़ जी को सभी विधायकों ने पश्चिमी दिल्ली लोकसभा से प्रत्याशी घोषित किए जाने पर बधाई दी। बैठक को आगे बढ़ाते हुए गोपाल राय ने पश्चिमी दिल्ली लोकसभा से संबंधित चुनावी रणनीतियों पर चर्चा की। बैठक में मौजूद विधायकों एवं अन्य संगठन पदाधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की गई।
बैठक के दौरान गोपाल राय ने बताया कि पश्चिमी दिल्ली में चुनावी कैंपेन को आगे बढ़ाते हुए 23 मार्च को एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली में लोकसभा प्रत्याशी बलबीर सिंह जाखड़, लोक सभा के सभी विधायक, संगठन के सभी पदाधिकारी एवं हजारों की संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता शामिल होंगे। रैली का नेतृत्व गोपाल राय करेंगे।
यह रैली पश्चिमी दिल्ली लोकसभा के चुनावी कैंपेन को शुरू करने की दिशा में बिगुल का काम करेगी ।
1 Comment