भाजपा शासित नगर निगम की मनमानी के खिलाफ आम आदमी पार्टी की रेहड़ी-पटरी विंग ने भाजपा के मुख्य कार्यालय पर किया प्रदर्शन
नई दिल्ली, 17 जनवररी, गुरुवार- आम आदमी पार्टी की रेहड़ी-पटरी विंग ने दिल्ली में भाजपा शाशित नगर निगम की मनमानी के खिलाफ विरोध मार्च निकाला। ये विरोध मार्च आम आदमी पार्टी के मुख्य कार्यालय से शुरू होकर भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय तक चला। विरोध मार्च का संचालन आम आदमी पार्टी की रेहड़ी-पटरी विंग के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष राकेश ने किया। विरोध मार्च में आप कार्यकर्ताओं के साथ साथ दिल्ली के रेहड़ी-पटरी पर रोजगार करने वाले सैकड़ो लोगो ने भाग लिया। विरोध मार्च के माध्यम से रेहड़ी-पटरी विंग ने सरकार के सकक्ष अपनी कुछ महत्वपूर्ण मांगे रखीं, जो कि निम्न प्रकार से हैं…….
1) दिल्ली में रेहडी पटरी वालो के उजाड़ी कारण पर तुरंत प्रतिबंध लगे ।
2) जिस भी जोन में टीवीसी का चुनाव नही हुआ है, वहाँ तुरंत चुनाव कराया जाये ।जो भी टीवीसी को अधिकार है वो अधिकार दिए जाने चाहिये।
3) MCD द्वारा आये दिन रेहडी पटरी वालो को प्रताड़ित किये जाने व अवैध वसूली पर भी रोक लगे ।
4) कानून की धारा 3.3 के अनुसार जब तक किसी भी वेंडर्स का सर्वे नही हो जाता, तब तक उसे वहाँ से ना हटाया जाये।
5) डीसी द्वारा टाऊन वेंडिग कमेटी की बैठक बुलवा कर वेंडर्स के सर्वे की प्रकिया जल्द से जल्द शुरू की जानी चाहिये।
6) टीवीसी द्वारा रेहडी पटरी स्किम का नोटिफिकेशन तुरंत होना चाहिए, जो कि अभी ये नोटिफिकेशन की फाइल डीसी के पास ही है ।
7) 2010 में MCD द्वारा मोटेसन के नाम पर 65000 रुपये वेंडर्स से लिया गया था, उस पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई, जल्द से जल्द उस पर कोई कार्यवाही की जाए।
8) रेहडी पटरी वालो पर MCD द्वारा जब्त सामान का जुर्माना सभी निगमो मे एक समान किया जाना चाहिये, एवम 200 रुपये प्रति दिन का स्टोर चार्ज खत्म होना चाहिए।
1 Comment