राफेल मुद्दे पर भाजपा द्वारा झूठे तथ्य सुप्रीम कोर्ट में पेश करने को लेकर राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा के सभापति को लिखा पत्र
भाजपा ने देश की सर्वोच्च अदालत के सामने झूठ बोला: संजय सिंह
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ताली पीटने के बजाय भाजपा जेपीसी बनाकर जांच करवाएं और देश की जनता के सामने सच रखें: संजय सिंह
नई दिल्ली। शनिवार को एक प्रेस वार्ता में आप सांसद संजय सिंह कहा कि राफेल पर कल सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने पर जो भाजपा तालियाँ पीट-पीट कर खुश हो रही है, और खुद को क्लीन चित मिलने का दावा ठोक रही है। यह सब एक ढोंग है झूठ है सच इसके बिल्कुल विपरीत है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में केवल वही कहा है जो भाजपा ने सुप्रीम के समक्ष राफेल से जुड़ी जानकारी बताई।
उन्होंने कहा जब सुप्रीम कोर्ट के आदेश को हम लोगों ने ध्यानपूर्वक पढ़ा तो पता चला कि सुप्रीम कोर्ट का जो आदेश आया है वह भाजपा द्वारा दी गई गलत जानकारियों के आधार पर आया है। सिलसिलेवार तरीके से भाजपा की झूठी जानकारियों पर बताते हुए उन्होंने कहा
1- सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पैरा नंबर 25 में लिखा है कि सीएजी की रिपोर्ट पीएसी कमेटी को सौंपी गई और पीएसी ने सारी जांच कर ली है। जबकि राफेल मामले में सीएजी ने आज तक कोई रिपोर्ट बना ही नहीं है। अर्थात भाजपा ने सुप्रीम कोर्ट को झूठी जानकारी दी।
2- सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पैरा नंबर 32 में लिखा है कि फ्रांस की कंपनी डसॉल्ट की बात अंबानी की कंपनी से 2012 से चल रही थी। जबकि सभी जानते हैं कि अंबानी की कंपनी, करार होने से 12 दिन पहले ही बनी है। अर्थात यहां पर भी भाजपा ने सुप्रीम कोर्ट में झूठी जानकारी दी।
3- सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पैरा 25 में लिखा है कि एयर चीफ मार्शल ने कहा कि राफेल की कीमत को सार्वजनिक करना ठीक नहीं। जबकि ना तो सदन में कभी इस बात की चर्चा हुई, और ना ही किसी भी याचिकाकर्ता को इस बात की जानकारी दी गई। मैं भी एक याचिकाकर्ता हूं, मुझे भी आज तक इसकी जानकारी नहीं दी गई। अर्थात यहां भी भाजपा ने सुप्रीम कोर्ट के साथ धोखा किया।
4- टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक खबर का हवाला देते उन्होंने कहा कि, खबर में साफ तौर पर लिखा है कि सीएजी की रिपोर्ट जनवरी के अंत तक आएगी। अर्थात अभी तक कोई सीएजी की रिपोर्ट बनी नहीं है। इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा ने सुप्रीम कोर्ट के सामने झूठ बोला।
संजय सिंह ने कहा की भाजपा ने देश की सर्वोच्च अदालत के सामने झूठ बोला है। कल पीएसी के चेयरमैन मलिकार्जुन खड़गे साहब ने भी ऐसी किसी भी सीएजी रिपोर्ट के होने से इंकार किया है। सीएजी की जिस रिपोर्ट का जिक्र भाजपा ने सुप्रीम कोर्ट में किया, एक राज्य सभा सांसद होने के नाते मैं बता सकता हूं कि इस प्रकार की कोई भी रिपोर्ट सदन के पटल पर नहीं पेश की गई है। अर्थात भाजपा ने साफ तौर पर झूठ बोला है। यह देश की सर्वोच्च अदालत और देश के सर्वोच्च संस्थान संसद का अपमान है। इसी संदर्भ में मैंने एक पत्र लिखकर राज्यसभा के सभापति से आवेदन किया है कि सरकार के अधिवक्ता को सदन में बुलाया जाए। उनसे पूछा जाए कि आखिर उन्होंने देश की सर्वोच्च अदालत में झूठ क्यों बोला। और सही जानकारी क्या है वह सदन के सामने और देश की जनता के सामने आनी चाहिए।
Leave a Comment