
*आम आदमी पार्टी ने दक्षिणी दिल्ली लोकसभा में भी डोर टू डोर के माध्यम से मेगा जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की*
*नई दिल्ली 13 अप्रैल 2019*
शनिवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं दक्षिणी दिल्ली से लोकसभा प्रत्याशी राघव चड्ढा ने कालकाजी विधायक कार्यालय, लेबर कोर्ट कंपलेक्स, गिरी नगर, गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन के पास से दक्षिणी दिल्ली लोकसभा के लिए डोर टू डोर के माध्यम से मेगा जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की।
जैसा की ज्ञात है आम आदमी पार्टी भाजपा के द्वारा बोले गए झूठ एवं पिछले 5 साल में भाजपा के सातों सांसदों के नकारेपन को इस मेगा जनसंपर्क अभियान के माध्यम से जनता तक पहुंचाने का काम कर रही है। उसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली लोकसभा में भी इस कैंपेन की शुरुआत की गई।
आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी राघव चड्ढा ने बताया कि पिछले कई दिनों से मैं लोकसभा के अलग अलग इलाकों में घूम रहा हूं, और जनता से बातचीत कर रहा हूं। इस जनसंपर्क में एक बात सामने निकल कर आई है, कि दक्षिण दिल्ली में वर्तमान में जो भाजपा के सांसद महोदय हैं, जनता के साथ उनका व्यवहार बेहद ही खराब और बर्बर रहा है।
बीते कुछ दिनों पहले भी मीडिया के माध्यम से हमने खबरें देखी और सुनी थी , कि किस प्रकार से भाजपा के सांसद रमेश बिधूड़ी जी ने अपने ही पार्टी के पूर्वांचल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष को जनसभा में भारी भीड़ के सामने गंदी गंदी गालियां देकर संबोधित किया था, और रमेश बिधूड़ी के गुंडों ने उन्हें सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर पीटा था।
यह अपने आप में कोई अकेली घटना नहीं है, इसके अलावा भी लोकसभा में अलग-अलग इलाकों में जनता से बात करने पर रमेश बिधूड़ी जी के मारपीट के, लड़ाई झगड़ों के और गाली-गलौज के किस्से सामने निकल कर आए। दक्षिणी दिल्ली लोकसभा की जनता रमेश बिधूड़ी जी के इस बर्बर रवैये से बेहद ही परेशान है।
2014 में मोदी जी ने दिल्ली की जनता से बड़े-बड़े वादे किए थे। उन्हीं बातों पर यकीन करके दिल्ली की जनता ने भाजपा के सातों सांसदों को जिता कर संसद में भेजा था। दिल्ली की जनता की मांग को संसद में उठाने के बजाय, जीतने के बाद उल्टा जनता के साथ ही बर्बर पूर्ण रवैया, मारपीट, गाली गलौज ही भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी जी की पिछले 5 साल की उपलब्धियां रही हैं।
भाजपा ने दिल्ली में कानून व्यवस्था की जो स्थिति कर दी है, उससे पूरी दिल्ली की जनता बेहतरी से वाकिफ है। खुलेआम महिलाओं के साथ छेड़छाड़ होती है, छीना झपटी की वारदातें आए दिन होती रहती हैं। सांसद रमेश बिधूड़ी जी ने आज तक एक बार भी संसद में इन सब समस्याओं के विरोध में आवाज नहीं उठाई।
राघव चड्ढा ने कहा कि दक्षिण दिल्ली का एक बड़ा इलाका ऐसा भी है, जहां विकास की बेहद जरूरत है। 5 साल पहले भाजपा के सांसद महोदय ने जनता से विकास के नाम पर वोट तो ले लिया, परंतु जीतने के बाद एक बार भी उन इलाकों में जाकर नहीं देखा। दक्षिणी दिल्ली लोकसभा की जनता रमेश बिधूड़ी जी के इस व्यवहार पर बेहद नाराज है, और पूरी जनता ने इस बार भाजपा को हराने का मन बना लिया है।
दक्षिणी दिल्ली लोकसभा की जनता अच्छी तरह से समझ चुकी है, कि दिल्ली का विकास केवल और केवल पूर्ण राज्य से ही हो सकता है, जो कि भाजपा दिल्ली को कभी नहीं देगी।
मैं जहां भी जनता से मिलने जा रहा हूं हर जगह एक ही आवाज आ रही है, कि इस बार हम आम आदमी पार्टी को वोट देंगे, ताकि आम आदमी पार्टी के सांसद दिल्ली के लिए संसद में पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग करें, और दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाया जा सके, ताकि दिल्ली के रुके हुए विकास को पूरा किया जा सके।
1 Comment