
*आम आदमी पार्टी ने पोल-खोल अभियान के तहत नई दिल्ली लोकसभा से भाजपा की सांसद मीनाक्षी लेखी के पांच साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा जनता के सामने रखा*
*2014 के लोकसभा चुनाव से पहले मीनाक्षी लेखी ने पांच सूत्रीय घोषणा पत्र निकाला था, जिसमे जनता से पांच बड़े बड़े वादे किए , परन्तु जीतने के बाद एक भी वादा पूरा नहीं किया : गोपाल राय*
*दिल्ली के व्यापारियों ने सीलिंग को लेकर मीनाक्षी लेखी से संसद में व्यापारियों के इस मुद्दे को उठाना की करी थी मांग, पर मीनाक्षी लेखी ने एक बार भी संसद में यह मुद्दा नहीं उठाया : बृजेश गोयल*
*नई दिल्ली, 12 अप्रेल 2019*
शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी द्वारा पोल-खोल अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत आम आदमी पार्टी भाजपा के सातों सांसदों का एक एक कर रिपोर्ट कार्ड पेश कर रही है। इस रिपोर्ट कार्ड में भाजपा सांसद ने पिछले पांच साल के कार्यकाल में क्या-क्या काम किया और क्या-क्या काम नहीं किया, जनता को बताया जा रहा है।
पोल-खोल अभियान के तहत आम आदमी पार्टी ने पहले दिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा से सांसद मनोज तिवारी जी का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा था। दूसरे दिन भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं चांदनी चौक से भाजपा सांसद हर्षवर्धन जी का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा गया। उसी कड़ी में आज हम भाजपा की महिला नेता एवं नई दिल्ली से लोकसभा सांसद मीनाक्षी लेखी जी का रिपोर्ट कार्ड आपके सामने रखने जा रहे है।
गोपाल राय ने कहा कि जब हमने इनके सभी कार्यों का बारीकी से सर्वेक्षण किया तो पता चला कि पांच साल में इनका रिश्ता काम से बहुत कम रहा है और बयान बाज़ी से ज्यादा रहा है। मीनाक्षी लेखी जी की इन्ही हरकतों की वजह से परेशान होकर खुद भाजपा के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर उनका विरोध किया था।
मीनाक्षी लेखी जी ने चुनाव से से पहले वादे बहुत सारे किए, परन्तु आज पांच साल बाद दिल्ली की जनता इस नतीजे पर पहुंची है कि भाजपा के बाकी सांसदों की भांति मीनाक्षी लेखी जी ने भी केवल वादे ही किए, काम कुछ नहीं किया। मीनाक्षी लेखी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में पांच सूत्रीय पंचनामा कार्यक्रम चलाया था। उन्होंने पांच सूत्रीय घोषणा पत्र में कहा था….
-जहाँ आप वहीँ सुरक्षा
-जहाँ झुग्गी वहीँ मकान
-जहाँ अन्धकार वहीँ रौशनी
-जहाँ गरीबी वहीँ रोजगार
इस प्रकार के कुछ वादे मीनाक्षी लेखी जी ने दिल्ली की जनता से किए थे।
पंचनामे को घोषित किए हुए पांच साल बीत गए लेकिन मीनाक्षी लेखी जी ने एक भी मुद्दे पर गंभीरता से काम नहीं किया। नई दिल्ली लोकसभा में एनडीएमसी का इलाका आता है जो कि भाजपा के अधीन है। 2014 में मीनाक्षी लेखी जी एनडीएमसी नगर पालिका परिषद् की अध्यक्ष नियुक्त हुईं, और इन्होने वादा किया था कि दिल्ली में जिनके पास अपना घर नहीं है हम उनको पक्का मकान देंगे। आम आदमी पार्टी मीनाक्षी लेखी जी से जानना चाहती है कि वो पक्के मकान कहाँ बने हैं।
इसी प्रकार से दिल्ली में नोटबंदी और जीएसटी के माध्यम से भाजपा ने सारा व्यापार चौपट कर दिया, व्यापारी सड़क पर आ गए। लेकिन न तो रोजगार का वादा करने वाली मीनाक्षी लेखी जी ने और न ही भाजपा के किसी अन्य सांसद ने संसद में इसके खिलाफ कोई आवाज़ उठाई।
प्रश्न पूछते हुए गोपाल राय ने कहा कि एक बार मीनाक्षी लेखी जी ने संसद में दिल्ली के छात्रों की व्यथा का मुद्दा उठाया था। उन्होंने स्वीकार किया था कि दिल्ली के छात्रों को दिल्ली के कॉलेजों में दाखिला नहीं मिल पाटा है, दिल्ली के बच्चों का हक़ उन्हें मिलने चाहिए। आज जब आम आदमी पार्टी दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य की मांग कर रही है, जिससे की दिल्ली के छात्रों की इस समस्या का समाधान निकल सकता है तो मीनाक्षी लेखी जी चुप क्यों है?
2014 का लोकसभा चुनाव जीतने के बाद भाजपा के सभी सांसदों ने दिल्ली में किसी न किसी गाँव को विकसित करने के नाम पर गोद लिया था। भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी जी ने भी नई दिल्ली लोकसभा में स्थित पिलंजी गाँव को गोद लिया था। पांच साल का कार्यकाल बीत चुका है, लेकिन पिलंजी गाँव में कोई विकास कार्य नहीं हुआ, गाँव की स्थित जस की तस बनी हुई है। प्रत्येक सांसद को क्षेत्र के विकास के लिए केंद्र सरकार से एक फण्ड दिया जाता है। मीनाक्षी लेखी जी के सांसद फण्ड में लगभग 3 करोड़ रूपए बाकी हैं। खाते में पैसा पड़ा रह गया पर सांसद महोदया ने पिलंजी गाँव का विकास नहीं किया।
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी जी दिल्ली की जनता के प्रति नफरत का भाव रखते हैं ये बात समझ आती है, क्यूकी दिल्ली की जनता ने विधान सभा चुनाव में भाजपा को बुरी तरह से हराया था। परन्तु भाजपा के सातों सांसदों का दिल्ली की जनता के साथ ये सौतेला व्यवहार समझ के बिलकुल परे है। दिल्ली की जनता ने भाजपा के सातों सांसदों को वोट देकर जिताया, परन्तु ये लोग भी दिल्ली की जनता के साथ जिस प्रकार से व्यवहार कर रहे हैं, उससे साफ़ ज़ाहिर होता है कि पूरी की पूरी भाजपा ही दिल्ली की जनता से नफरत करती है।
प्रेस वार्ता में मौजूद नई दिल्ली लोकसभा प्रत्याशी बृजेश गोयल ने कहा कि में पिछले लगभग 6 महीने से नई दिल्ली लोकसभा की गलियों में घूम रहा हूँ, जनता से मिल रहा हूँ। पूरी लोकसभा की जनता एक ही नारा बोलती है कि “मीनाक्षी लेखी कभी नहीं देखी”। जनता के इस नारे से यह साबित होता है कि मीनाक्षी लेखी जी इन पांच सालों में अपनी लोकसभा से पूरी तरीके से नदारद रहीं। पिछले पांच सालों में इलाके की जनता ने उन्हें कभी नहीं देखा।
उन्होंने कहा कि मैं नई दिल्ली के कई व्यापारी संगठनो से मिला हूँ। उन्होंने बताया की सीलिंग को लेकर वो मीनाक्षी लेखी के घर उनसे मिलने गए। उन्होंने मीनाक्षी लेखी जी से व्यापारियों के इस मुद्दे को संसद में उठाने की मांग की, लेकिन मीनाक्षी लेखी जी ने एक बार भी संसद में इस मुद्दे को नहीं उठाया। आज पूरी दिल्ली का व्यापारी भाजपा से नाराज है।
Leave a Comment