डूसू चुनाव में CYSS और AISA के गठबंधन को मिल रहा छात्राओं का भरपूर समर्थन।
जैसा की ज्ञात है कल 12 सितंबर है और दिल्ली विश्वविद्यालय में चुनाव है CYSS और AISA इस बार गुंडागर्दी और पैसों की गंदी राजनीति के खिलाफ एकजुट होकर मैदान में उतरी है। उसी सिलसिले में इस पैनल के चारों प्रत्याशियों ने नॉर्थ कैंपस में पढ़ने वाली छात्राओं के हॉस्टल में जाकर उनसे बातचीत की और उन्हें प्रेरित किया कि बिना किसी डर और खौफ के कल कॉलेज जरुर जाएं और वोट जरूर करें।
नॉर्थ कैंपस में हॉस्टल में छात्राओं से बातचीत में आप प्रवक्ता आतिशी और मॉडल टाउन के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी भी प्रत्याशियों के साथ मौजूद रहे। पूरी बातचीत में एक खास बात देखने में आई कि नॉर्थ कैंपस की छात्राओं ने पैनल को खुलकर समर्थन दिया और आश्वासन भी दिया कि कल कॉलेज जरुर जाएंगे वोट करेंगे और गुंडागर्दी की इस राजनीति के खिलाफ CYSS और AISA की इस सकारात्मक राजनीति को डूसू कैंपस में स्थापित करके दिखाएंगे।
ज्ञात हो कि CYSS और AISA के घोषणापत्र में उठाए गए कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों में महिला सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है। जो कि दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को सबसे ज्यादा इस गठबंधन की ओर आकर्षित कर रहा है। CYSS और AISA ने अपने घोषणापत्र में साफ तौर पर यह बात कही है कि डूसू पैनल में आते ही वह प्रशासन से दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने और कैंपस में पुलिस चौकियों की व्यवस्था करवाने का काम करेंगे। ताकि सभी महिला छात्राएं बिना किसी डर के कॉलेज परिसर में आ जा सके। अगर कोई भी उनके साथ किसी प्रकार की बदतमीजी करता है तो CCTV के जरिए उसकी पहचान करके उसे पकड़ा जा सके और उसे सजा दिलाई जा सके।
इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्राओं ने ठान लिया है कि गुंडागर्दी की राजनीति के खिलाफ खुलकर आवाज उठानी है। मनी और मसल पावर की इस राजनीति को खत्म करके एक सकारात्मक राजनीति, आम छात्र एवम छात्राओं की राजनीति की स्थापना दिल्ली विश्वविद्यालय में करनी है।
1 Comment