डूसू चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, और सभी छात्र दल पूरे दम के साथ चुनाव प्रचार में व्यस्त, और उन सबके बीच एक अलग प्रकार की राजनीति करते हुए CYSS-AISA के सांझे पैनल ने साइकिल रैली के द्वारा किया प्रचार।
CYSS-AISA के सांझे पैनल ने आज नार्थ कैम्पस में हजारों छात्रों के साथ साइकिल रैली का आह्वान किया। जहाँ एक तरफ ABVP और NSUI बड़ी बड़ी गाड़ियों में, बाहर से लाए हुए गुंडे प्रवति के लोगो के साथ प्रचार करती है, वही उसके विपरीत CYSS-AISA के सी सांझे पैनल ने आम आदमी की तरह साइकिलों पर प्रचार किया। ये अपने आप में एक अनोखे तरीके का प्रचार रहा, जो आज से पहले डूसू कैम्पस में देखने को नहीं मिला। कैम्पस के हर कॉलेज में साइकिल द्वारा जाकर इन प्रत्याशियों ने छात्रों से वोट की अपील की। सभी कॉलेजों में CYSS-AISA के इस सांझे पैनल को भरपूर समर्थन मिला।
रैली की शुरुआत विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन से शुरू हुई और नार्थ कैम्पस के सभी कॉलेजों से होते हुए गुजरी। सभी कॉलेजों के छात्रों ने इस अनोखे तरीके की बहुत सराहना की। जहाँ तहां छात्र ये कहते भी नज़र आए कि शायद अब कैम्पस में कुछ बदलाव होगा। छात्रों को CYSS-AISA की इस सांझी राजनीति में एक विकल्प नज़र आने लगा है। जिस सकारात्मक राजनीति का वादा लेकर CYSS और AISA एक साथ चुनाव के इस मैदान में उतरे हैं, डूसू कैम्पस के छात्रों को उसमे विश्वसनीयता नज़र आने लगी है।
Leave a Comment