
*पूर्ण राज्य की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के फ्रण्टल्स ने किया बीजेपी हेड क्वार्टर का घेराव*
नई दिल्ली 10 मार्च रविवार दोपहर 12:00 बजे आम आदमी पार्टी के फ्रण्टल्स ने पूर्ण राज्य की मांग को लेकर दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय का घेराव किया। जैसा कि दिल्ली प्रदेश के संयोजक गोपाल राय ने BJP और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को पूर्ण राज्य को लेकर चिट्ठी लिखी थी लेकिन दोनों का कोई जवाब नही आया।
इस आंदोलन में न केवल आम आदमी पार्टी के सारे फ्रण्टल्स ने, साथ ही साथ दिल्ली के युवाओं, छात्रों ने हिस्सा लिया।
पूर्ण राज्य की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने हर संभव प्रयास किए परंतु कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकल कर आया हमने केंद्र सरकार से दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की कई बार मांग की लेकिन केंद्र सरकार ने हमारी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया है। आम आदमी पार्टी को आंदोलन की तरफ जाना पड़ा।
आम आदमी पार्टी ने वैसे तो बहुत से विकास कार्य और बदलाव के कार्य किए हैं, परंतु क्योंकि दिल्ली आधा अधूरा राज्य है, इस कारण दिल्ली की सरकार को सभी शक्तियां प्राप्त नहीं है। परिणाम स्वरूप दिल्ली का पूर्ण विकास नहीं हो पा रहा है। पिछले 4 सालों से दिल्ली सरकार दिल्ली के विकास हेतु जो भी प्रयास करती है, केंद्र सरकार उस में अड़चनें लगाने का काम कर रही है।
आज दिल्ली में महिलाएं अपनी सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर है, परंतु दिल्ली सरकार असहाय है क्योंकि पुलिस लॉ एंड ऑर्डर केंद्र सरकार के अधीन आता है। आज दिल्ली के छात्रों को 90% नंबर लाने के बावजूद दिल्ली के ही कॉलेजों में दाखिला नहीं मिल पाता, क्योंकि दिल्ली में कॉलेजों की कमी है, और पूर्ण राज्य का दर्जा ना होने की वजह से दिल्ली सरकार दिल्ली में नए कॉलेज नहीं बना पा रही है। आज दिल्ली का पढ़ा लिखा युवा बेरोजगार घूम रहा है। दिल्ली सरकार में लाखों वैकेंसी खाली पड़ी है परंतु पूर्ण राज्य का दर्जा न होने की वजह से युवाओं को रोजगार देने का अधिकार दिल्ली सरकार के पास न होकर केंद्र सरकार के पास है।
यह घेराव दिल्ली को पूर्ण राज्य दिलाने की दिशा में आम आदमी पार्टी का पहला कदम था। अगर दिल्ली को पूर्ण राज्य नहीं दिया जाता तो आम आदमी पार्टी इस आंदोलन को दूसरी दिशाओं में भी लेकर जाएगी, और इस प्रकार के आंदोलन पूरी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के माध्यम से चलाए जाएंगे। दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा हर संभव प्रयास किया जाएगा।
दिल्ली के पूर्ण विकास के लिए महिलाओं की सुरक्षा के लिए छात्रों को कॉलेजों में दाखिला के लिए और युवाओं के रोजगार के लिए दिल्ली का पूर्ण राज्य होना बेहद जरूरी है। कल आदमी पार्टी कांग्रेस के दफ्तर का घेराव करेगी ।
Leave a Comment