
*उत्तर पूर्वी दिल्ली से लोकसभा प्रत्याशी दिलीप पाण्डेय ने बाबरपुर और गोकुलपुरी में की पदयात्रा, सैकडों स्थानीय लोगों ने दिया समर्थन*
*दिल्ली की जनता इस बार अपने फायदे के लिए, दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने के लिए वोट करें: दिलीप पाण्डेय*
*1 मई 2019*, आम आदमी पार्टी के उत्तर पूर्वी लोकसभा प्रत्याशी दिलीप पाण्डेय, दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय, गोकुलपुरी विधायक चौधरी फतेह सिंह और मनोनित निगम पार्षद मुकेश यादव की मौजूदगी में गोकुलपुरी और बाबरपुर में पदयात्रा कर लोगों से जनसंपर्क किया।
बाबरपुर में पदयात्रा वार्ड E-ब्लॉक से आरंभ की गई वहीं, गोकुलपुरी विधानसभा में पदयात्रा की शुरूआत A-ब्लॉक, नियर- अग्रवाल स्वीट ,समुदाय भवन से की गई। क्षेत्रवासियों एवं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने
जनसंपर्क पदयात्रा में सम्मिलित होकर दिलीप पाण्डेय को समर्थन दिया।
पदयात्रा के दौरान दिलीप पाण्डेय ने बुजुर्गों से आर्शीवाद लिया और क्षेत्र के लोगों से साथ आने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि, पदयात्रा में उमड़ता जनसैलाब ये बयां करता है कि इस बार उत्तर पूर्वी दिल्ली की जनता बड़ा आदमी नहीं बल्कि अपना आदमी सांसद के रूप में देखना चाहती है।
उन्होंने कहा कि, कांग्रेस दिल्ली में आम आदमी पार्टी को हरा तो नहीं सकती लेकिन वोट काटकर भाजपा को जिताने का काम जरूर कर सकती है। हम सबके पास एक मौका है जब हम दिल्ली में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताकर संसद में भेंजे, ताकि वो जनता की आवाज को पुरजोर तरीके से उठा सकें।
दिलीप पाण्डेय ने कहा कि, भाजपा और कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने का वादा तो किया, परंतु जीतने के बाद अपने वादें से मुकर गए। 5 साल के कार्यकाल में एक बार भी जनता के बीच आकर उनके स्थानीय मुद्दों पर बात नहीं की, ना तो भाजपा और ना ही कांग्रेस के सांसदों ने कभी संसद के सदन में दिल्ली की जनता के लिए पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग को रखा।
दिलीप पाण्डेय ने कहा कि, दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने के लिए संसद को जाने वाला रास्ता, 12 तारीख को झाड़ू का बटन दबाकर तय होगा। यकिनन इस बार दिल्ली की जनता पूरी शिद्दत से भारतीय जनता पार्टी के निकम्में सांसदों को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए वोट करेंगी।
1 Comment