Scrollup

CYSS और AISA ने आगामी DUSU चुनाव के लिए ज़ारी किया साँझा घोषणापत्र

 

जैसा की सबको ज्ञात है कि आम आदमी पार्टी की छात्र विंग CYSS इस बार AISA के साथ मिलकर विश्वविध्यालय के आगामी चुनाव लड़ने जा रही है। चुनाव में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद पर AISA के प्रत्याशी औए सचिव और उपसचिव के पद पर CYSS के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। उसी कड़ी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्वी दिल्ली लोकसभा प्रभारी आतिशी ने आज CYSS और AISA का साँझा घोषणापत्र ज़ारी किया।

उन्होंने कहा कि जिस तरह का माहौल आज दिल्ली के शिक्षा प्रणाली में देखने को मिल रहा है, और जिस तरह से शिक्षा प्रणाली का प्राइवेटाइजेशन किया जा रहा है, जिस तरह से आज विश्वविध्यालय में गुंडागर्दी और पैसो के बल पर छात्र राजनीती की जा रही है, जिस तरह से महिला छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और अध्यापकों एवं कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटनाएँ सामने आ रही हैं, इन सबको ध्यान में रखते हुए हमने ये कदम उठाया है और हमें पूरा यकीन है की CYSS और AISA का ये गठबंधन दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए एक बेहतर विकल्प साबित होगा।

 

CYSS  के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सुमित यादव ने घोषणा पत्र पर बात करते हुए कहा कि जिस तरह से हमारे एक साथी पर कल हमला हुआ, कैम्पस में ऐसी घटनाएँ अक्सर देखने को मिलती है। इसीलिए हमने अपने मेनीफेस्टो गुंडागर्दी के खिलाफ ज़ीरो तोलेरंस का मुद्दा रखा है। जिसके लिए पुलिस बूथ और CCTV कैमरा की व्यस्था करने की मांग है। उन्होंने कहा आज छात्रो में सकारात्मकता की बहुत कमी है। हम कैम्पस में सकारात्मक राजनीती अभियान चलाएंगे। दिव्यांग छात्रो के लिए तकनीकि सुविधाओं की मांग रखेंगे।

जिस प्रकार से दिल्ली सरकार ने पिछले तीन सालों में दिल्ली के अन्दर आमूलचूल परिवर्तन किये हैं, उसी की तर्ज़ पर हम दिल्ली सरकार से मांग करेंगे कि मौहल्ला क्लिनिक की तरह कॉलेजों में भी छात्र क्लिनिक की स्थापना की जाए। छात्रों की यातयात सुविधा के लिए AC बसों में भी स्टूडेंट पास को मान्य करने की मांग भी हमने अपने मेनीफेस्टो में रखी है।

 

प्रेस वार्ता में मौजूद AISA की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कवलप्रीत कौर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि किस तरह से ABVP और NSUI के लोग कैम्पस में गुंडा गर्दी करते हैं। उन्होंने बताया की किस तरह से कल ABVP के लोगो ने उनके और उनके साथियों के साथ मारपीट की, गाली-ग़लोच की। ये कोई पहली घटना नहीं है, पिछले 4 सालों में, कैम्पस में ये घटनाएँ और भी ज्यादा बढ़ी है। पुलिस प्रशासन कार्यवाही करने की बजाए, गुंडों का ही बचाव करती है।

इन सभी तरह की अमानवीय घटनाओं के खिलाफ ये गठबंधन है। CYSS और AISA मिलकर इस प्रकार की सभी घटनाओं के खिलाफ अन्दोनल करेंगे। कैम्पस में एक सकारात्मक पढ़ाई का माहौल बनाने पर काम करेंगे।

 

DUSU चुनाव में जिन मुख्य मुद्दों पर CYSS और AISA चुनाव लड़ रहे हैं, वो इस प्रकार हैं….

1-कैम्पस में गुंडागर्दी के खिलाफ ज़ीरो टोलरेंस की नीति अपनाई जाए, गुंडागर्दी को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बूथ और CCTV कैमरा की व्यवस्था हो।

2-उच्च शिक्षा में बाजारीकरण के चलते निजीकरण और ऑटोनोमस के खिलाफ AISA और CYSS लगातार संघर्ष कर रही है जिससे छात्रों को सस्ती और बेहतर शिक्षा मिल सके

3-AC बसों में पास की सुविधा करवाना।

4-कैम्पस में महिलाओ की आजादी और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट की विशाखा जजमेंट के तहत हर कॉलेज में एक स्वायत्त जेंडर सेंसेटाईजेशन कमेठी का गठन करवाना और एक anti-stalking बिल पास करवाना।

5-यू-स्पेशल और विमेन्स स्पेशल बस की सुविधा फिर से शुरू करवाना

6-मेट्रो किराया कम करवाने के लिए लगातार संघर्ष।

7-छात्रों के लिए हॉस्टल सुविधा प्रदान करने के लिए लगातार संघर्ष करना

8-बेहतरीन सुविधाओं से लैस कॉलेज कूल कैंटीन की सुविधा करवाना।

9-सभी कॉलेजों में शिक्षको और कर्मचारियों की स्थायी नियुक्ति के लिए संघर्ष करना।

10-कैम्पस में पीने के साफ़ और ठन्डे पानी की सुविधा करवाना।

11-सभी कॉलेजों और विश्विधालय परिसरों में सैनिटरी पेड वेडिंग मशीन की व्यवस्था करवाना।

12-हिंदी माध्यम के छात्रों के लिए हिंदी में सामग्री की व्यवस्था और remedial क्लासिज़ की व्यवस्था करना।

13-दिल्ली विश्वविध्यालय में छात्रों की बढती संख्या देखते हुए, छात्रों की सीटो में बढ़ोतरी करवाना।

14-छात्रों की बढती संख्या को देखते हुए दिल्ली में नए कॉलेज एवं सांध्य कॉलेज खुलवाने के लिए संघर्ष करना।

15-युवाओं को वैचारिक रूप से मजबूत करना और उनमे सकारात्मक सोच और सकारात्मक राष्ट्रवाद की भावना को जगाना।

16-विश्वस्तरीय लाइब्रेरी की 24X7 सुविधा करवाना तथा छात्राओं के अध्ययन हेतु हॉस्टल की समयसीमा boys hostel के बराबर करवाना।

17-सभी कॉलेज में आर्काइव और फोटो गैलेरी के लिए संघर्ष।

18-दिव्यांग छात्रों के लिए तकनीकि सुविधाओं के लिए संघर्ष।

19-अनुसूचित जाति-जनजाति पिछड़ा वर्ग के हितों और सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष।

20-डोर सेवा के तहत कॉलेज में ड्राइविंग लाइसेंस की सुविधा करवाना।

21-सभी कॉलेज में कॉलेज थिएटर, कैरियर काउन्सिलिंग केंद्र और स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स की स्थापना करवाने के लिए संघर्ष।

22-उत्तर-पूर्वी राज्यों से आये छात्रों को भेदभाव से बचाने के लिए ज़रूरी कदम उठाए जाए।

23-दिल्ली विश्वविद्यालय में होने वाली प्रवेश परीक्षाओं के प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम में कराने के लिए संघर्ष करना।

24-छात्रों की बुनियादी आवासीय सुविधाओं के लिए रेंट कंट्रोल एक्ट लागू करवाना।

25-सभी कॉलेजों एवं DU कैम्पस में मौहल्ला क्लिनिक की तर्ज़ पर छात्र क्लिनिक का निर्माण करवाना।

 

प्रेस वार्ता में CYSS की और से दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सुमित यादव, जरनल सेक्रेटरी हरिओम प्रभाकर तथा AISA की और से राष्ट्रीय अध्यक्ष सुचिता डे, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कवलप्रीत कौर मौजूद रहे।

 

CYSS-AISA LAUNCH JOINT MANIFESTO FOR THE DUSU POLLS.

CYSS and AISA have unitedly come up for contesting in the DUSU Election to be held on 12th September 2018. Atishi(Former Education Advisor to Delhi Deputy CM Manish Sisodia) and Suchita Dey, National President of AISA released the joint manifesto also attended by CYSS and AISA Delhi leaders. The collaboration of ABVP and NSUI has created a negative political environment in Delhi University with the use of money and muscle power.

Atishi briefed about the Agendas of CYSS and AISA

·       Zero tolerance policy against hooliganism in the campus.

·       To avail student pass in the AC Buses.

·       To strengthen the movement to formulate lower fares in the metro.

·       To initiate movements against the privatization and the autonomy under the drive of commercialization of higher education institutions to keep up with the quality of higher education make it affordable for all.

·       To ensure installation of CCTV camera and police booth to control the violence in the campus.

·       To increase number of seats in the colleges to ensure that maximum number of students may get benefitted.

·       To establish world-class Library equipped with best collection of books which shall be available to the students 24*7

·       To open “Chhatra Clinic” just like the “Mohalla Clinic” in the colleges to provide free health facilities to the students.

·       To provide better accommodation facilities for students by implementing the Rent Control Act.

·       To facilitate driving license facility in colleges under “Door Service”

·       Raise demands for necessary action to stop discrimination against students from North East states.

 

The decision of CYSS and AISA to unite and fight the DUSU Election has been taken to bring a positive change in the Education System of DU and provide better learning facilities to the students. CYSS-AISA will also fight against the dictatorship and hooliganism created by ABVP-NSUI.

Two members of AISA will be contesting for the post of President and Vice-President whereas two members from CYSS will be contesting for General Secretary and Joint Secretary.

President of Delhi AISA Kawalpreet Kaur talked about the violent behaviour that she had to go through two days back where she was seriously attacked in a college by the members of ABVP-NSUI as a act of revenge. “Our focused agenda also includes to free DU from the violent and hooligan acts of ABVP-NSUI and provide a peaceful atmosphere to the students.”

“We will be running programs related to we will give our best to promote Positive Nationalism in every campus and will be running programs based on it, said Sumit Yadav, President of CYSS. We will also be paying special attention to the physically disabled students so that they may gain knowledge without any obstacle, he further added.”

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir

1 Comment

Leave a Comment