रायपुर. आम आदमी पार्टी रायपुर नगर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का “डोर टू डोर” अभियान आज कर्मा चौक रामनगर से प्रारंभ हुआ. पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी उत्तम जायसवाल, प्रवक्ता कमल किशोर कोठारी, सचिव संजय गुप्ता, उपाध्यक्ष , संगठन प्रभारी गजानंद लहरे, राजेश सोनी, अमरिका साहू, सुरेन्द्र बिसेन राजकुमारी विश्वकर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर जनसंपर्क किया. कार्यकर्ताओं ने लोगों को विधानसभा के समग्र विकास के लिए 10 प्रमुख वादों का शपथ-पत्र और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी उत्तम जायसवाल के परिचय-पत्र वाले पर्चे बांटे. साथ ही घरों-घर स्टीकर भी चस्पा किये.
इस दौरान लोगों ने अपनी समस्याएं भी बताई. इस पर उत्तम जायसवाल ने भरोसा दिलाया कि आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और हर मोहल्ला में एक-एक मोहल्ला सभा का गठन किया जाएगा. विधायक निधि में प्राप्त राशि का उपयोग इस मोहल्ला सभा के माध्यम से क्षेत्र के लोगों की जरुरत के हिसाब से किया जाएगा,ताकि क्षेत्र की छोटी-मोटी समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जा सके.
संजय गुप्ता ,सचिव,
रायपुर पश्चिम विधानसभा ने बताया कि“डोर टू डोर” अभियान के दौरान पार्टी कार्यकर्त्ता “कटोरा” लेकर चल रहे थे और चुनाव में वोट देने के साथ ही आर्थिक सहयोग की अपील कर रहे थे. कार्यकर्ताओं की इस अपील को गंभीरता से लेते हुए अनेक लोगों ने आर्थिक सहयोग भी किया. इस अभियान में धनेश्वर नेताम, मुकेश देवागंन,गोकुल राम जंगले, दुष्यंत निर्मलकर, संजय देवागंन , छत्तीसगढ़ चुनाव सह प्रबंधन सुरेश कठैत, प्रदेश लाजिस्टिक इंचार्ज एम एम हैदरी सहित भारी संख्या मे शामिल थे.
1 Comment