*12वीं पास बच्चों को शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया और दिलीप पांडेय ने किया सम्मानित*
शनिवार 28 जुलाई को हर साल की तरह रोहताश नगर विधान सभा में आप विधायक सरिता सिंह के द्वारा करगिल विजय दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर नॉर्थ ईस्ट लोकसभा के प्रभारी दिलीप पांडे को आमंत्रित किया गया
यह कार्यक्रम प्राय: रोहतास नगर विधानसभा क्षेत्र में स्थित दिल्ली सरकार के सभी सरकारी स्कूलों के 12 वीं कक्षा के उत्तीर्ण बच्चों को सम्मानित करने के लिए रखा जाता है। कार्यक्रम में बच्चों के लिए कई अलग-अलग श्रेणियां तय की गई थी। श्रेष्ठ विध्यार्थी के साथ-साथ सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी एव सर्वश्रेष्ठ स्कूल के अवार्ड का भी प्रावधान रखा गया। बच्चों को उनकी योग्यता के अनुसार उन्हें मैडल और सम्मान पत्र से नवाजा गया।
इस कार्यक्रम में रोहताश नगर विधानसभा क्षेत्र से लगभग 2000 बच्चों समेत कई सौ अभिभावकों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का मूल मकसद ग़रीब परिवार के बच्चे जो आज सरकारी स्कूल में पढ़ कर बारहवीं कक्षा की परीक्षा अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण कर रहे हैं, उन्हें सम्मानित करना ताकि दूसरे ग़रीब परिवार के बच्चों को इससे प्रेरणा मिले और वो बच्चे भी मेहनत से पढ़ लिखकर कामयाब बनें और अपने माता-पिता का नाम रौशन करें, अपने देश का नाम रोशन करें।
कार्यक्रम में दिल्ली सरकार द्वारा जो भी योजनाएं छात्रों के लिए चलाई जा रही हैं उन योजनाओं के बारे में बताया गया, ताकि सरकारी स्कूल में पढने वाले गरीब परिवार के बच्चे इन योजनाओ का लाभ उठा सकें, जो की सही माईने में इनके हक़दार भी हैं! साथ ही साथ सभी क्षेत्र के काउंसलर द्वारा उनकी काउंसलिंग कराई गई, जिसमें IIT के प्रोफेसरो ने विज्ञान के साथ साथ कॉमर्स और कला पर छात्रों को ज्ञान की बाते बताई!
सभी स्कूल के श्रेष्ठ विद्यार्थियों को दिलीप पांडे जी के कर कमलों द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया! साथ ही साथ रोहतास नगर विधानसभा क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ स्कूल और सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी को उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के करकमलों द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया। मनीष सिसोदिया ने सभी विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी, तथा जीवन में इसी प्रकार से महनत करते रहने एवं आगे बढ़ते रहने की बात कही।
1 Comment