
*उत्तर पूर्वी दिल्ली के वर्तमान सांसद मनोज तिवारी से आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी दिलीप पाण्डेय ने पूछे सवाल*
उत्तर पूर्वी दिल्ली का यमुनापार इलाका दिल्ली का सबसे पिछड़ा इलाका माना जाता है। इसकी वजह यहां की सत्ता में बैठे वो तमाम सांसद है जिन्होंने सत्ता में आने से पहले जनता से तो कई बड़े-बड़े वादें किए लेकिन कुर्सी मिलते ही सारे वायदें भूलकर शान से पांच साल सांसद की गद्दी में राज करके चले गए।
वर्तमान सांसद मनोज तिवारी की बात करें तो, मनोज तिवारी ने आज तक अपने क्षेत्र में विकास के लिए कुछ काम नहीं कराया। मनोज तिवारी के लिए जनता के मन में कई सवाल है, उत्तर पूर्वी की जनता कहती है कि हम इस बार आखिर मनोज तिवारी को वोट क्यों दें? वहीं पूर्वांचलियों को दक्षिणी दिल्ली में अपमानित करने वाले सांसद रमेश बिधूड़ी को फिर टिकट देना बेहद शर्मनाक है।
*इन्हीं सबको मद्देनजर रखते हुए ‘आप’ के उत्तर पूर्वी लोकसभा प्रत्याशी दिलीप पाण्डेय ने वर्तमान सांसद मनोज तिवारी जी से कुछ सवाल पूछे है -*
*सवाल -1.* पूर्ण राज्य एक बहुत बड़ा मुद्दा है, भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए। दिल्ली को पूर्णराज्य बनाने के मुद्दे पर आपकी पार्टी वादा करके क्यों पलट गयी ? बीजेपी के तमाम बड़े नेताओ से दिल्ली को पूर्णराज्य बनाने का वादा किया था, अब उस पर चुप्पी क्यों है?
*सवाल -2.* पूर्वांचल के नाम पर वोट की राजनीति की, फिर पूर्वांचलियों के दक्षिणी दिल्ली में बुरी तरह से मारने पीटने वाले सांसद को आपने टिकट क्यों दिलवाया? रमेश बिधूड़ी पर कोई करवाई क्यों नहीं की?
दिल्ली की जनता के मन में ये सवाल आना स्वाभाविक है। भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने जो वायदें पहले किए वो झूठें वायदें थे? या अब पूर्ण राज्य के मुद्दे पर बीजेपी औऱ कांग्रेस दोनों यू-टर्न लेना या इनमें कोई सच्चाई नहीं है? मुझे उम्मीद है सांसद महोदय जो जनप्रतिनिधि है वो जनता के इन सवालों का जवाब जरूर देगें।
Leave a Comment