*आम आदमी पार्टी का जनसंपर्क अभियान जोरों पर, प्रदेश अध्यक्ष समेत भोपाल के सभी प्रत्याशियों ने किया सघन प्रचार*
*न्यूमार्केट, जवाहर चौक, हाउसिंग बोर्ड, जनता नगर, नटखट चौक, रसुल्ली, एमआईजी, भानपुर, लिली टॉकीज, नीलम कॉलोनी, डीमार्ट, बरखेड़ी, जहांगीराबाद के अलावा हुजूर और बैरसिया के ग्रामीण क्षेत्रों में किया गया जनसंपर्क*
*भोपाल, 14 नवंबर।* आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों का भोपाल जिले में जनसंपर्क लगातार जारी है। प्रदेश अध्यक्ष और दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के आप प्रत्याशी आलोक अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार को न्यूमार्केट और जवाहर चौक पर जनसंपर्क किया। इसी तरह नरेला के प्रत्याशी रेहान जाफरी ने हाउसिंग बोर्ड, जनता नगर, नटखट चौक, रसुल्ली, एमआईजी और अन्य क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। उधर, गोविंदपुरा के प्रत्याशी मनोज पाल के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने भानपुर के इलाके में प्रचार किया, तो मध्य विधानसभा के प्रत्याशी फराज खान और कार्यकर्ताओं ने लिली टॉकीज, नीलम कॉलोनी, डीमार्ट, बरखेड़ी, जहांगीराबाद में जनसंपर्क किया। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में हुजूर की प्रत्याशी रीना सक्सैना ने और बैरसिया के प्रत्याशी शिवनारायण अहिरवार ने जनसंपर्क की कमान संभाली।
जनसंपर्क के दौरान स्थानीय नागरिकों ने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया। क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के प्रति लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। स्थानीय नागरिकों के बीच जाकर आलोक अग्रवाल समेत सभी प्रत्याशियों ने सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि की समस्याओं के बारे में जानकारी ली और इनके निराकरण का आश्वासन दिया। विभिन्न क्षेत्र के स्थानीय युवाओं ने आम आदमी पार्टी के प्रचार में शामिल होकर प्रदेश की भ्रष्ट व्यवस्था को बदलने की लड़ाई में शामिल होने की इच्छा जताई और उन्होंने बताया कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार जो काम कर रही है, वैसा ही काम मध्य प्रदेश में भी होना चाहिए।
इस मौके पर आलोक अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पानी जैसी मूलभूत समस्याएं हैं और निवासियों को महंगे बिजली से काफी परेशानी है। स्थानीय लोग आम आदमी पार्टी के कामों से पहले से परिचित हैं और वे खुद चाहते हैं कि व्यवस्था में बदलाव होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनावों में आम आदमी पार्टी भाजपा-कांग्रेस के भ्रष्ट शासन और लूट के गठजोड़ को खत्म कर आम आदमी का राज स्थापित करेगी।
Leave a Comment