स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन व दिलीप पाण्डेय की उपस्थिति में करावल नगर विधानसभा के कई विकास कार्यों पर हुई चर्चा
विकास के मामले में यमुनापार भी करेगा दिल्ली की बराबरी : दिलीप पाण्डेय
पहले की सरकारों ने जनता के काम को प्राथमिकता नहीं दी, यमुनापार वालों को सिर्फ आम आदमी पार्टी पर भरोसा: दिलीप पाण्डेय
दिल्ली के आम आदमी को समर्पित दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के विकास कार्यों लगातार हो रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की उपस्थिति में करावल नगर विधानसभा, खजूरी चौक पर क्षेत्र के विकास संबंधी कई मुद्दों पर चर्चा हुई। जिन विकास कार्यों पर चर्चा हुई उनमें
• खजूरी अंडर पास का निर्माण
• श्री राम कॉलोनी के पास फुटओवर ब्रिज
• श्री राम कॉलोनी के नाले का चौड़ीकरण व सफाई
• खजूरी डिस्पेंसरीरी में ब्लड प्रेशर चैक करने की ऑटोमेटिक मशीन और एक अतिरिक्त डॉक्टर की नियुक्ति
• खजूरी डिस्पेंसरी को पॉलीक्लिनिक में कन्वर्ट करने का प्रस्ताव
• खजूरी से दिल्ली पुलिस तक सर्विस रोड, (RMC) बिहारीपुर तक का पुनर्निर्माण
• खजूरी कम्युनिटी सेंटर के निर्माण का प्रस्ताव
• घोंडा में 2 पॉलीक्लिनिक का निर्माण शुरू होने की कगार पर
आदि शामिल है। मंत्री सत्येंद्र जैन ने अश्वासन दिया कि जल्द ही ये सारा निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा, जिसका लाभ लोग उठा पाएगें।
इस मौके पर उपस्थित आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा प्रभारी दिलीप पाण्डेय ने कहा कि, ये सभी निर्माण कार्य पूरे हो जाने के बाद क्षेत्र के लोगों को कई समस्याओं से राहत मिलेगी। जनता जब अपना राजनेता चुनती है तो हर बार एक उम्मीद के साथ चुनती है कि शायद ये राजनेता हमारी बुनियादी सुविधाओं को पूरा करेगा। कितनी सरकारें आई और गई लेकिन विकास के नाम पर कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार नित नए विकास के काम करके आम जनता का दिल जीत रही है। दिलीप पाण्डेय ने कहा कि पहली की सरकारों ने जनता के काम को प्राथमिकता नहीं दी,क्योकि वो अपनी तिजोरी भरने में वयस्त थे। यहीं वजह है कि दिल्ली की जनता सिर्फ आम आदमी पार्टी पर भरोसा करती है।
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के द्वारा और विधायक की कोशिश से क्षेत्र के लोगों को बुनियादी सुविधा का तोहफा मिल रहा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश की राजनीति को बदलकर रख दिया। आज दिल्ली के सरकारी स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक की चर्चा विदेशों तक हो रही है। विदेश से लोग दिल्ली की स्वास्थ्य और शिक्षा प्रणाली को देखने आ रहे है।
दिलीप पाण्डेय ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि, भाजपा के सांसदों ने आज तक क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नहीं किया। जब-जब दिल्ली की जनता को सांसदों की ज़रूरत महसूस हुई, सांसद मुंह में दही जमाकर बैठ गए। केजरीवाल ने आपके हर काम को करके दिखाया है। दिल्ली का विकास सिर्फ अरविंद केजरीवाल ही कर सकते है। भाजपा हमेशा से ही धर्म की राजनीति करती आई है। भाजपा हिन्दू की पार्टी नहीं सिर्फ कुर्सी की पार्टी है। मुझे फर्क है कि मैं ऐसी पार्टी का हिस्सा हूँ जो बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की बात करती है।
इस मौके पर गोंडा विधायक श्री दत्त शर्मा, खजूरी पार्षद मनोज त्यागी, हाजी बबलू, सुग्रीव चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष पंकज राय और करावल नगर के स्थानीय लोग मौजूद रहे।
Leave a Comment