Scrollup

 

फ्रंटल संगठनों के पुनर्निर्माण की श्रंखला आम आदमी पार्टी ने चार और संगठनों के पदाधिकारियों की घोषणा की : AAP

नई दिल्ली, 17 जनवरी, गुरुवार। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि जैसा की आप सबको पता है, चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने अपने फ्रंटल संगठनों में बहुत से फेर-बदल किए हैं। पार्टी अब तक 18 प्रकोष्ठों की घोषणा कर चुकी है। उसी श्रंखला में आज चार और नए प्रकोष्ठों की घोषणा की जा रही है जो इस प्रकार से हैं….
1-: ग्रामीण मोर्चा
अध्यक्ष – सुन्दर तंवर
संगठन मंत्री- भूपेन्द्र कुमार
उपाध्यक्ष- बलदेव बरवाला
उपाध्यक्ष- जितेन्द्र चौधरी
उपाध्यक्ष- अजीत नागर
सचिव- जगमोहन त्यागी
सह-सचिव- लोकेश प्रधान

2-: ओबीसी विंग
अध्यक्ष- विजेंद्र यादव
संगठन मंत्री- सुनील लोहिया
उपाध्यक्ष- मनीष बेसोया
उपाध्यक्ष- किशन आर्य
उपाध्यक्ष- बलविन्द्र सिंह
सचिव- ओ.पी. सिंह
सह-सचिव- विकाश कश्यप
कोषाध्यक्ष- सूरजमल वर्मा

3-: आरडब्ल्यूए विंग
अध्यक्ष- अजय कुमार जैन
संगठन मंत्री- चन्द्र प्रकाश गुप्ता
उपाध्यक्ष- अभिनव मिश्रा
उपाध्यक्ष- बिना रावत
उपाध्यक्ष- राजीव त्यागी
सचिव- पूनम वर्मा
सह-सचिव- संगीता गोयल
सह-सचिव-बोबी सहगल
कोषाध्यक्ष- विजय

 

4-: आइएसएम डॉक्टर्स विंग
अध्यक्ष- डॉ रविशंकर दुबे
संगठन मंत्री- डॉ अंसार अहमद
उपाध्यक्ष- डॉ सरदार खान
उपाध्यक्ष- डॉ इशरत कफील
उपाध्यक्ष- डॉ रजनीश
उपाध्यक्ष – डॉ अफ्जुल जमाल
सचिव- डॉ विजय शर्मा
सह-सचिव- डॉ अलका त्यागी
सह-सचिव- डॉ सोएब अली
सह-सचिव- डॉ मुकेश त्यागी
कोषाध्यक्ष- डॉ रविन्द्र कुमार जैन

ये सभी प्रकोष्ठ भी बाकी अन्य प्रकोष्ठों की भांति, अपने अपने क्षेत्र में संगठन निर्माण का कार्य करेंगे। प्रकोष्ठों से सम्बंधित वर्ग के लोगो से मुलाकात करेंगे, उनकी समस्याएं सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे और सरकार द्वारा सुझाए समाधानों को लोगो तक पहुंचाने का काम करेंगे।

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir

1 Comment

Leave a Comment