आम आदमी पार्टी की मध्यप्रदेश की इकाई ने सोमवार को पूरे प्रदेश भर में तेल की आसमान छूती क़ीमतों के ख़िलाफ़ प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया। पूरे देश में पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमतें आसमान छू रही हैं और इसकी सीधी ज़िम्मेदारी केंद्र में बैठी मोदी सरकार की है।
आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश ने पेट्रोल और डीजल के बढ़े दाम के विरोध में किया प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन, भोपाल के साईकल चला किया विरोध। pic.twitter.com/D9tTeOwTTf
— AAP Madhya Pradesh (@AAPMPOfficial) September 18, 2017
पार्टी कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी और साइकिल से चलकर तेल की बढ़ी क़ीमतों का विरोध किया। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश की भाजपा शासित शिवराज सिंह की सरकार पेट्रोल और डीज़ल पर 36 प्रतिशत का वैट वसूलती है जिसकी वजह से मध्यप्रदेश में पेट्रोल 78 रुपए लीटर और डीज़ल 68 रुपए लीटर के करीब मिल रहा है। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य में बैठी भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ तख्ती और बैनर हाथ में लेकर नारेबाज़ी की और तेल की बढ़ी क़ीमतों का विरोध किया
1 Comment