- अपने मंत्री को बचाने के लिए निर्लज्जता की सभी हदें पार कर चुकी है सरकार : साधना पाठक
- राम पाल सिंह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने और पिता-पुत्र को गिरफ्तार करने की मांग
- मामले में ठोस कार्रवाई होने तक 24 अप्रैल से जिला स्तर पर जारी रहेगा धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम
आम आदमी पार्टी की महिला शक्ति ने सोमवार को बोर्ड ऑफिस चौराहे पर प्रीति रघुवंशी आत्महत्या मामले में धरना दिया। इस मौके पर आप की महिला शक्ति की प्रदेश संयोजिका साधना पाठक ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार अपने मंत्री को बचाने के लिए निर्लज्जता की हद पार कर चुकी है। उन्होंने मांग की कि प्रीति रघुवंशी मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज की जाए और राम पाल सिंह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए साथ ही पिता-पुत्र को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।
उन्होंने कहा कि घटना को एक महीने से ज्यादा वक्त बीत चुका है और अब तक न तो एफआईआर दर्ज हुई है, न ही आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है और न ही कोई कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि मामले में निष्पक्ष जांच के लिए जरूरी है कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए लेकिन सरकार की शह पर पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है। महिला सुरक्षा की बात करने वाली प्रदेश सरकार इस मामले में चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने कहा कि आरोपी सत्ता का लाभ उठा रहे हैं, इसलिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का नैतिक दायित्व है कि वे अपने मंत्रिमंडल से तत्काल प्रभाव से उन्हें बर्खास्त करें।
उन्होंने कहा कि इस मामले में तथ्य साफ बताते हैं कि राम पाल सिंह और उनके बेटे ने प्रीति रघुवंशी को आत्महत्या के लिए मजबूर किया है। इस मामले में भारतीय दंड विधान की धारा 294, धारा 49४ और धारा 498 के तहत पिता-पुत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि इतनी बड़ी घटना के एक महीने से ज्यादा बीत जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है। साफ है कि मुख्यमंत्री आरोपियों को संरक्षण दे रहे हैं, उन्हें बचा रहे हैं।
मध्य प्रदेश के मंत्री रामपाल व उनके पुत्र द्वारा प्रताड़ना के कारण आत्महत्या के लिये मजबूर हुई प्रीति रघुवंशी को न्याय देने के लिये भोपाल में आम आदमी पार्टी की महिला शक्ति का धरना..
महिला अत्याचार का संरक्षण,
नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे…. pic.twitter.com/MgVrbI4oV3— Alok Agarwal (@iAlokAgarwal) April 23, 2018
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की महिला शक्ति इस मामले को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रही है और यह तब तक जारी रहेगा जब तक कि ठोस कार्रवाई नहीं होती है। भोपाल से आप ने धरने की शुरुआत की है और अब जिला स्तर पर भी यह धरना जारी रहेगा। प्रदेश के सभी जिलों में प्रीति को इंसाफ दिलाने के लिए धरना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि घटना के तुरंत बाद ही हमने कार्रवाई के लिए दबाव बनाया था। पुलिस हेडक्र्वाटर जाकर ज्ञापन भी दिया, लेकिन प्रशासन के कानों पर जूं भी नहीं रेंगी है। अब इस मामले में तीव्र आंदोलन के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।
बोर्ड ऑफिस पर धरना प्रदर्शन के मौके पर प्रदेश संयोजिका साधना पाठक, आप महिला शक्ति की जिला संयोजक रीना सक्सेना, इंदौर से विजया देवड़ा, मंदसौर से राजिन्दर कौर, शाजापुर से निर्मला सेंगर, भोपाल से मंजू जैन श्रीमति मुन्नी एवं कमला प्रजापति समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
1 Comment