आम आदमी पार्टी दिल्ली प्रदेश के महिला संगठन की कार्यकर्ताओं ने नरेला में एक महिला के साथ हुई दरिंदगी के मामले को लेकर शुक्रवार को उपराज्यपाल महोदय से मुलाक़ात की। महिला संगठन के प्रतिनिधिमंडल में महिला संगठन दिल्ली प्रदेश की अध्यक्ष रिचा पांडे मिश्रा और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। महिला संगठन की सभी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में कमज़ोर महिला सुरक्षा और दिल्ली पुलिस की नाकामी को लेकर पैदल ही उपराज्यपाल आवास की तरफ़ मार्च किया।
महिला संगठन ने उपराज्यपाल से मांग की है कि नरेला मामले में पीड़ित महिला को न्याय दिलाया जाए और वहां मौजूद शराब और नशा माफ़ियाओं के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाए: रिचा पांडे मिश्रा
आम आदमी पार्टी के दिल्ली महिला संगठन की अध्यक्ष रिचा पांडे मिश्रा ने कहा कि ‘हमने दिल्ली के उपराज्यपाल महोदय से मिलकर दिल्ली पुलिस की नाकामी, नरेला में लोकल पुलिस और वहां के नशे माफ़ियाओं के बीच का नेक्सस और महिला सुरक्षा के बारे में बात की और उनसे अनुरोध किया कि वो इस दिशा में सख्त कार्रवाई करें।
Met @LtGovDelhi abt women security, drug n police nexus in Delhi. Swift action and women safety promised by him. pic.twitter.com/pEwUNBrgtG
— Richa Pandey Mishra (Modi Ka Pariwar) (@richapandey) December 8, 2017
हमने उपराज्यपाल महोदय को इस बात की जानकारी दी कि नरेला मामले में लोकल पुलिस जिन आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है दरअसल वो गिरफ्तारी काफ़ी नहीं है, असल अपराधी (नशा और शराब माफ़िया) अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर हैं, हक़ीकत यह है कि लोकल पुलिस और उन शराब माफ़ियाओं के बीच एक नेक्सस है जिसे तोड़ना होगा, ना केवल लोकल पुलिस पर कार्रवाई की जाए बल्कि जल्द से जल्द असल अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए।
Leave a Comment