आम आदमी पार्टी आगामी गुजरात विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता और गुजरात राज्य के प्रभारी गोपाल राय ने अहमदाबाद में यह घोषणा की। 17 सितम्बर को अहमदाबाद में पार्टी एक रोड़ शो के साथ अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करेगी।
गुजरात में बदलाव के लिए @AamAadmiParty लड़ेगी चुनाव! 17 सितंबर को अहमदाबाद में AAP का रोड शो !https://t.co/cB5oN6d3xB pic.twitter.com/VrpR0nXfmG
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) September 2, 2017
गुजरात के पार्टी प्रभारी गोपाल राय ने कहा कि, ‘बीजेपी कई सालों से गुजरात की सरकार में है, लेकिन गुजरात के लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई है. कांग्रेस गुजरात राज्य में बिल्कुल अव्यवस्थित और कमज़ोर है, गुजरात के लोग एक विकल्प चाहते हैं, और गुजरात के लोगों को वो विकल्प आम आदमी पार्टी मुहैय्या कराएगी.’
साथ ही गोपाल राय ने कहा कि ‘पार्टी गुजरात राज्य में उन सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जहां पार्टी का सांगठनिक आधार अच्छा है, आम आदमी पार्टी चुनाव में साफ छवि के और कमर्ठ लोगों को ही टिकट देगी।
2 Comments