PressRelease/AAP/26Feb2018
पार्टी नेता संजय सिंह और आशुतोष पहुंचे पुलिस मुख्यालय, आयुक्त को सौंपा पत्र और सुबूत
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एंव राज्यसभा सांसद संजय सिंह और पार्टी के वरिष्ठ नेता एंव राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष ने सोमवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को पत्र लिखकर दिल्ली सचिवालय में मंत्री इमरान हुसैन और डीडीसी के वाइस चेयरमैन आशीष खेतान और उनके सहयोगियों पर हुए हमले के मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एंव राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष ने कहा कि ‘हमने तीन दिन पहले दिल्ली के आयुक्त महोदय से मिलने का वक्त मांगा था ताकि हम उनको बता सकें कि दिल्ली सचिवालय में मंत्री इमरान हुसैन और उनके सहयोगियों एंव आप नेता एंव डीडीसी वाइस चैयरमैन और उनके सहयोगियों पर हुए हमले की शिकायत पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। हमने आयुक्त महोदय को बताया कि उस घटना के वीडियो साक्ष मौजूद हैं, हमला करने वाले लोगों के चेहरे पहचान लिए गए हैं लेकिन बावजूद इसके पुलिस की सक्रियता शून्य है। हमने सचिवालय के उस हमले में घायल हुए तीन लोगों जिनमें साहिल अरोड़ा, आत्म प्रकाश और राणा मार्कंडे की एमएलसी रिपोर्ट भी कमिश्नर को सौंपी है और उनसे अनुरोध किया है कि इस मामले में दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए’
पार्टी के वरिष्ठ नेता एंव राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि ‘मुख्य सचिव द्वारा आम आदमी पार्टी के विधायकों के ख़िलाफ़ की गई एक ऐसी शिकायत पर पुलिस ज़रुरत से ज्यादा सक्रिय होकर कार्रवाई कर रही है जिस घटना का कोई सुबूत भी मौजूद नहीं है। हमारे विधायकों को गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया गय है और मुख्यमंत्री के घर पर पुलिस छापेमारी तक कर दी गई है। तो वहीं दूसरी तरफ़ दिल्ली सचिवालय में दिल्ली सरकार के मंत्री और दूसरे लोगों पर हुए हमले में सारे सुबूत होने के बावजूद भी दिल्ली पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, ऐसा करना पुलिस की दो तरह की न्याय प्रणाली की तरफ़ इशारा करता है।’
‘आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को दिल्ली सचिवालय में हुई मारपीट की घटना के वीडियो सुबूत और घायल लोगों की एमएलसी रिपोर्ट सौंपी और दिल्ली पुलिस आयुक्त से तुरंत कार्रवाई की दरख्वास्त की है।
1 Comment