AAP Press Release
मोदी सरकार और CBSE अपनी विफलता की सज़ा विद्यार्थियों को क्यों दे रहे हैं?
प्रैस कॉंफ्रेंस में बोलते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक नितिन त्यागी ने कहा कि ‘जिस तरह से सीबीएसई के पेपर लीक हुए हैं वो बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मामले में सीबीएसई और केंद्र सरकार पूरी तरह से नाकाम रही हैं। भाजपा सकार और उनकी संस्थाओं की नाकामी की सज़ा बच्चों को क्यों दी जा रही है?
मैं खुद एक अभिभावक हूं और इस नाते मैं समझ सकता हूं कि देश के उन तमाम अभिभावकों और बच्चों पर क्या बीत रही होगी जो इस पेपर लीक का शिकार हुए हैं।
कभी डाटा लीक होने की ख़बर आती है तो कभी SSC पेपर लीक होने की ख़बर आती है तो कभी चुनाव की तारीख़ लीक हो जाती है और अब सीबीएसई का पेपर लीक हो जाता है। देश की वर्तमान मोदी सरकार व्यवस्था को चलाने में पूरी तरह से विफल रही है।
हम भाजपा सरकार से कुछ सवाल पूछना चाहते हैं-
- दसवीं का गणित का पेपर होने से पहले ही पता लग गया था कि पेपर लीक हुआ था तो पेपर कैंसल क्यों नहीं किया गया?
- मोदी सरकार, सीबीएसई और दिल्ली पुलिस अपनी विफलता की सज़ा बच्चों और अभिभावकों को क्यों दी गई?
- बच्चों की जिंदगी से खेलने वाले इस प्रकरण के लिए ज़िम्मेदारी कौन लेगा?
- कहीं ऐसा तो नहीं कि जो लोग इस पूरे प्रकरण में शामिल हैं उन्हें सरकार, सीबीएसई और पुलिस के द्वारा बचाया जा रहा है?
1 Comment