AAP/PR3/12March18
सीबीआई डायरेक्टर से मिलकर की AAP सांसद और वरिष्ठ नेताओं ने शिकायत
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और राज्यसभा सांसदों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को सीबीआई डायरेक्टर से मिला और राफ़ेल घोटाले में जांच की मांग की। आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह, पार्टी के वरिष्ठ नेता एंव राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष, राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता एंव एन डी गुप्ता मौजूद रहे।
आम आदमी पार्टी सांसदों ने सीबीआई डायरेक्टर से मिलने का वक्त मांगा था, सोमवार को सीबीआई डायरेक्टर ने मिलने का वक्त दिया लिहाज़ा पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने सीबीआई से लिखित में राफ़ेल घोटाले की शिकायत की है और इस मामले में तुरंत एफ़आईआर दर्ज़ कर ईमानदार जांच की माग की है।
आप सांसदों ने लिखित में सीबीआई को कहा कि राफ़ेल घोटाले से देश के राजकोष को हज़ारों करोड़ रुपए का चूना लगाया गया है, सरकारी क्षेत्र की कम्पनी को नज़रअंदाज़ करके देश की वर्तमान मोदी सरकार द्वारा एक ऐसी कम्पनी को ठेका दिया गया जिसे सुरक्षा क्षेत्र में किसी भी तरह का कोई पूर्व अनुभव नहीं था। कुछ विशेष उद्योगपतियों को फ़ायदा पहुंचाने के लिए देश के राजकोष को जानबूझकर नुकसान पहुंचाया गया है और बजट को जानबूझकर दोगुना किया गया है। यह एक बड़ा घोटाला है जिस पर तुरंत FIR दर्ज़ होनी चाहिए और पूरी ईमानदारी से इसकी जांच होनी चाहिए।
Leave a Comment