पंजाब में बिजली के बढ़े दामों को लेकर आम आदमी पार्टी की राज्य इकाई ने पटियाला में पंजाब की कांग्रेस सरकार के ख़िलाफ़ ज़ोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी पंजाब के संयोजक भगवंत मान, विधानसभा में पार्टी के विधायक दल के नेता एंव नेता विपक्ष सुखपाल सिंह खैरा, पार्टी के तमाम पदाधिकारी एंव पार्टी विधायकों के साथ पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
आपको बता दें कि पंजाब स्टेट इलैक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमिशन ने 2017-18 के लिए 9.33 प्रतिशत तक बिजली की दरों में वृद्धि की घोषणा की है जिसके तहत इस साल 1 अप्रैल से नए टैरिफ ऑर्डर को पूर्व प्रभाव से लागू करने की बात कही जा रही है।
बिजली के दाम बढ़ाकर कैप्टन सरकार ने किया पंजाब की जनता के साथ धोख़ा, बढ़ी क़ीमतें तुरंत वापस ले सरकार: भगवंत मान
आम आदमी पार्टी के पंजाब संयोजक भगवंत मान ने बिजली के टैरिफ में वृद्धि की निंदा करते हुए कहा कि ‘पंजाब की कांग्रेस सरकार ने घरेलू और औद्योगिक, दोनो तरह की आपूर्ति के लिए बिजली टैरिफ़ बढ़ाकर पंजाब की जनता के साथ धोख़ा किया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब की जनता से वादा किया था कि बिजली के दाम बढ़ने नहीं दिए जाएंगे लेकिन आज कैप्टन सरकार बिजली के दाम बढ़ा रही है जो पंजाब की जनता के साथ विश्वासघात है।
"We demand that this power hike should be rolled back and Capt Amarinder should fulfill his poll promises"- @BhagwantMann pic.twitter.com/dxZKJkji2l
— AAP Punjab (@AAPPunjab) October 27, 2017
आम आदमी पार्टी के विधायक और विधानसभा में विपक्ष के नेता सुखपाल सिंह ख़ैरा ने कहा कि ‘हम आम लोगों की पीड़ा को समझते हैं क्योंकि जनता पहले से ही “भारी” महंगाई का सामना कर रही है और उपर से अब बिजली के दाम बढ़ा कर पंजाब की जनता की जेब काटने का काम पंजाब की कैप्टन सरकार कर रही है। आम आदमी पार्टी मांग करती है कि कांग्रेस सरकार जल्द से जल्द बिजली के बढ़े दामों को वापस ले और पंजाब की जनता को राहत दे।
1 Comment