पार्टी के विधायकों और पार्षदों ने कर वृद्धि प्रस्ताव के खिलाफ सिविक सेंटर पर किया विरोध
आम आदमी पार्टी ने बुधवार को बीजेपी शासित उत्तरी एमसीडी द्वारा तैयार किए गए बजट में प्रस्तावित कर वृद्धि के खिलाफ सिविक सेंटर पर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रस्तावित कर वृद्धि के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाली आम आदमी पार्टी का मानना है कि बीजेपी शासित उत्तरी एमसीडी टैक्स में इज़ाफ़ा कर दिल्ली के लोगों की जेब पर डाका डालने वाला काम कर रही है और आम आदमी पार्टी किसी भी क़ीमत पर बीजेपी को यह लूट नहीं करने देगी। उत्तरी एमसीडी द्वारा करों में की गई वृद्धि के ख़िलाफ़ आम आदमी पार्टी तब तक विरोध जारी रखेगी जब तक कि ये बढ़ा कर वापस नहीं लिया जाता।
एमसीडी में बैठी बीजेपी द्वारा निगम के राजस्व और व्यय को संतुलित करने के नाम पर लगाए गए नए कर दिल्ली के लोगों पर भारी आर्थिक बोझ डालने का काम करेंगे और यह पूरी तरह से दिल्ली की जनता के खिलाफ है। आम आदमी पार्टी इसका विरोध सदन के अंदर भी करेगी और सड़क पर भी करेगी।
दिल्ली की आम जनता पर अतिरिक्त टैक्स लगाने और वित्तीय बोझ डालने कि बजाय, रेवेन्यू के लिए वैकल्पिक संसाधनों को ध्यान में रखा जाना चाहिए ताकि जनता पर किसी भी प्रकार का अनावश्यक बोझ ना पड़े।
उत्तरी नगर निगम में विपक्ष के नेता एंव आम आदमी पार्टी के पार्षद राकेश कुमार ने कहा कि “वैसे भी नोटबंदी और जीएसटी ने देश और दिल्ली के आम आदमी को पहले ही चोट पहुंचाई हुई है और अब उत्तरी एमसीडी द्वारा प्रस्तावित नए कर (उच्च संपत्ति कर और पेशेवर कर) लोगों की परेशानियों को और बढ़ा देंगे । प्रस्तावित कर वापस लिए जाने तक आम आदमी पार्टी इसके ख़िलाफ़ अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी।‘
1 Comment