दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को मकर संक्रांति के दिन हरियाणा प्रदेश के पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ प्रदेश के राजनीतिक हालातों पर चर्चा की। बैठक में हरियाणा प्रदेश के प्रभारी और पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय और हरियाणा प्रदेश के संयोजक नवीन जयहिंद समेत हरियाणा के पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी दिल्ली में आयोजित हुई बैठक में मौजूद रहे।
मकर संक्रांति के दिन पार्टी की हरियाणा यूनिट ने अपने सांस्कृतिक रीति-रिवाज के मुताबिक़ शॉल ओढ़ाकर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और प्रदेश प्रभारी को सम्मानित किया। बैठक में हरियाणा प्रदेश के राजनीतिक हालातों पर चर्चा की गई और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई।
इस बैठक में हरियाणा की सभी 90 विधानसभाओं के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे जिन्होंने प्रदेश में पार्टी के संगठन को लेकर केंद्रीय नेतृत्व को अवगत कराया और संगठन निर्माण की प्रगति की रिपोर्ट रखी।
Leave a Comment